रेफर करके पैसे कमाने के तरीके और टॉप Apps List से रेफरल कमाई करे

दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन काम करके हर कोई पैसे कमाने के बारे में जरुर विचार रहे है। दिनों दिन पैसे कमाने के नये नये तरीके और उनकी तलाश जारी रहती है।

अगर आपकी इच्छा भी ऑनलाइन रेफर करके पैसे कमाने की है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। हमने इस आर्टिकल में एक ऐसे कमाई के तरीके के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है जिसकी मदद से आप बहुत ही कम मेहनत में अच्छी कमाई कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम “रेफर करके पैसे कैसे कमाए” इस विषय पर आपके साथ बात करने वाले है। अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर रेफरल के जरिये कमाई करना एक लोकप्रिय साधन बन चुका है। अतः आपको भी इसका लाभ जरुर लेना चाहिए।

बिना कोई कठिन परिश्रम और तकनीकी जानकारी के इस फील्ड में आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। कई लोग इस रेफरल सिस्टम को अपने करियर के रूप में चुनते है तथा एक सोशल सिस्टम के साथ हर एप से मोटी कमाई करते है।

यदि आपको भी “रेफर करके पैसे कैसे कमाए” जाते हैं इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी चाहिए तो फिर आप इस लेख को शुरू से अंत तक जरूर से पढ़े।

रेफर करके पैसे कैसे कमाए के इस लेख में आपको विस्तार से उन तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप कमाई कर सकते है।

रेफर करके पैसे कमाने के तरीके और टॉप Apps List से रेफरल कमाई करे
लेख शीर्षकरेफर करके कमाई करना
श्रेणीऑनलाइन पैसा कमाना
कमाई20 हजार से 50 हजार मासिक
निवेशशून्य
रिस्क0

एक टास्क के रूप में रेफरल प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाना बहुत सरल और कम समय की खपत का काम है। आप अपने नजदीकी दोस्तों या रिश्तेदारो को रेफर करके हरेक app से अच्छी खासी कमाई अर्जित कर सकते है।

रेफर करके पैसे कैसे कमाए ?

रेफरल कमाई के लिए आपको किसी अतिरिक्त साधन की जरूरत नहीं रहती है। अधिक रेफरल कमाई देने वाले ऐप का चुनाव करें और उससे जुड़कर रेफर कमाई की शुरुआत की जा सकती है।

हाल फिलहाल में ऑनलाइन पेमेंट, ब्रोकर, टेक, फाइनेंस, लोन और OTT के कई सारे एप्स है जो आपको मोटी इनकम earn करने का मौका देते है।

यहाँ आपको बहुत सारे मोबाइल एप्पलीकेशन की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे है। इन एप्प के रेफरल प्रोग्राम के नियमों को ध्यान में रखते हुए अगर आप थोड़ा समय खर्च करेंगे तो अवश्य ही अच्छी खासी इनकम कमा सकेंगे।

चलिए बिना वक्त गंवाए हम उन मोबाइल ऐप के बारे में जानना शुरू करते है जिनके रेफरल बोनस काफी अधिक है।

रेफर करके पैसे कमाने वाले एप्स लिस्ट

जब हम रेफर की कमाई वाले सिस्टम में अपना पहला कदम रखते है तो सबसे पहले हमें किसी एक अच्छे एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होता है। जो अच्छी रेफरल कमाई करने की क्षमता रखता हो।

यहाँ आपको हाई रेफरल बोनस वाली एप्स की लिस्ट दी गई है आप इसमें से अपनी पसंद के एप्प का चुनाव कर सकते हैं। चलिए एक नजर इस लिस्ट पर डालते है।

Apps NameRefer Bonus
Groww App300, 1000
Gromo App1100, 2000
Upstox App700 ,1100
Angel One App250, 750
5paisa App250, 750
Navi App100, 350
Cash Karo App150, 250
Pocket Money App165, 250
Amazon App100, 200
Honeygain App$5, $10
Rozdhan App50, 100
Paytm App151, 250
Probo App200, 400
Fiverr App$100, $150
Mintpro App50, 100
Pawns App$3
Cash Bird App55
Yoswin App20, 50
Zupee App10, 50
Repocket App$5
Sikka App50, 100
Cashli App250, 400
Earnzop App250, 500
Howzat App100, 150
Hipi App5000, 10000 Coins

इस लिस्ट को देखकर जरुर ही आपके मन में इस बात का भरोसा जगा होगा कि यह काम करने योग्य है। कई सारी एप्लीकेशन रोजाना 100 रु से लेकर 1000 रु तक की कैश कमाई करने का अवसर दे रही है।समय समय पर इन एप्प्स के रेफरल की कमाई में बदलाव होता रहता है।

यह जरिया चुनने से पहले आपको इसके बारे में अच्छे से नॉलेज ले लेना चाहिए ताकि आपकी मेहनत कम लगे तथा इसका अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सके।

रेफर करके पैसे कैसे कमाने के ज़बरदस्त तरीके

यहाँ हम उन सभी एप्प के बारे में आपको एक एक करके बताएंगे जिन पर रेफरल कमाई की अच्छी सम्भावना है। यकीनन आप बहुत से एप के बारे में पहले से जानते है मगर उनके रेफरल सिस्टम को नहीं जानते है तो अब हम सभी विश्वसनीय एप्प और उनके रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के बारे में एक एक करके आपको बताते है।

गूगल पे एप्प (Google Pe App) से Refer and Earn करके पैसे कमाए

जैसा कि आप जानते है यह गूगल का ऑनलाइन पेमेंट एप्प है। इसकी मदद से लोगों को Upi और अन्य माध्यमों से ऑनलाइन भुगतान, बिल पेमेंट और एक दर्जन से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त की जाती है।

गूगल पे एप्प से जब आप किसी को रेफर करते है तो न्यू यूजर के रजिस्ट्रेशन के बाद पहले ट्रांजेक्शन पर आपको 100 रु से 500 रु तक के रेफरल बोनस के रूप में कमाई हो जाती है। इसके अलावा जब आप भी किसी को ऑनलाइन पेमेंट या बिल पेमेंट रिचार्ज आदि करते है तो आपको कैशबेक और अन्य आकर्षक वाउचर मिलते है।

रेफर करके पैसे कमाने का तरीका

रेफर करके पैसे कमाने का तरीका बहुत ही सरल है इसमें आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है बस आपको एक ऐसे एप्लीकेशन को ज्वाइन करना होता है जिसमें रेफर बोनस अधिक हो।

सभी एप्लीकेशन का अच्छी तरह से अवलोकन करे तथा फिर अपने शेयर लिंक का उपयोग शुरू करें। प्रति सफलतापूर्वक किए गये शेयर से प्राप्त राशि को आप अपने बैंक खाते या UPI के द्वारा भुगतान प्राप्त कर सकते है। इन एप्प की मदद से आसानी से 100 से 500 रु तक की कमाई की जा सकती है।

ध्यान रखना है कि जिस भी मित्र या रिश्तेदार को आप रेफर कर रहे हो उन्हें अपनी रेफरल लिंक के जरिये ही एप्प आमंत्रित करना है कई एप्स में रेफरल कोड प्रणाली भी होती है तो इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

अगर आप 10 से 20 एक्टिव मोबाइल या सक्रिय दोस्तों का सहयोग पा लेते है तो बारी बारी से सभी एप्प्स पर खाते खुलवाकर बड़ी अच्छी रेफरल कमाई कर सकते हैं।

Refer And Earn किस तरह काम करता है?

रेफर एंड अर्न के प्रोग्राम कैसे काम करते है। आपको यह भी समझ लेना चाहिए। क्योंकि बहुत से लोगों का मानना होता है कि इस तरह पैसे नहीं कमाए जा सकते है तथा ये लोगों के साथ फ्रोड किया जाता है। जबकि असल में ऐसा नहीं है रेफर एंड अर्न कम मेहनत में अच्छी कमाई करने का एक जरिया है।

जब कोई कम्पनी अपना एप्प या वेबसाइट को न्यू लौंच करते है तो उनके पास यूजर्स बहुत कम होते है। अपने डाउनलोड और एक्टिव यूजर्स की संख्या बढाने के लिए ये एप्प रेफरल प्रोग्राम को एक्टिवेट करते है।

वे अपने रजिस्टर्ड यूजर्स को पैसे कमाने के लिए invite & Earn का यह मौका देते है। बदले में एप्प को नये यूजर्स मिल जाते है तथा उस व्यक्ति को अपनी मेहनत का परिणाम कुछ धन राशि के रूप में मिल जाता है। इसे हम रेफरल कमाई भी कहते है। इस तरह आप कई सारी एप्प के रेफरल एक व्यक्ति को भेजकर उससे कई बार रेफरल कमाई कर सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – रेफर करके कैसे कमाए जाते है?

उत्तर – प्रत्येक एप्प का एक रेफरल प्रोग्राम होता है जिसके द्वारा यूजर्स अपने मित्रों एवं परिवार जनों से या सोशल मिडिया पर रेफरल लिंक शेयर करके एप्प इंस्टाल करवाते है। इस रेफरल प्रोग्राम में बोनस के रूप में धनराशि दी जाती है। इस तरह अच्छे रेफरल बोनस देने वाली एप्प पर रेगुलर काम करके अच्छी कमाई की जा सकती है।

प्रश्न – रेफर एंड अर्न प्रोग्राम के तहत कितनी कमाई की जा सकती है?

उत्तर – इस कार्यक्रम में कितना पैसा कमाया जा सकता है यह व्यक्ति के सामजिक नेटवर्क पर निर्भर करता है। आप अपनी लिंक द्वारा कितने लोगों से एप्प इंस्टाल करवा पाते है। यह ही आपके कमाई का पैमाना होता है। कम से कम रेगुलर काम करने वाले इस प्रोग्राम के जरिये 10 से 50 हजार रु की कमाई बड़ी सरलता से कर सकते है।

प्रश्न – रेफरल कमाई के लिए क्या मैं कोई नेटवर्क बना सकता हूँ?

उत्तर – बिलकुल आप इस ट्रिक की मदद से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। अपने सर्कल के दस से 15 मित्रों के बीच यह रेफर एप्प की लिंक शेयर करके उनसे अच्छा बोनस कमाया जा सकता है। अगर 15 मित्रों से आप 10 एप्प के रेफरल भेजते है तथा औसतन आपको प्रति मित्र से 1000 रु तक की कमाई हो सकती है।

अंतिम शब्द

दोस्तों रेफर करके पैसे कमाने के तरीके के आर्टिकल में हमने कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जाना है जो रेफर करके कमाई करने का ऑफर देती है। यह पैसे कमाने का एक सरल और सुरक्षित तरीका है।

अगर आप सोशल मिडिया पर अच्छी कम्युनिटी का हिस्सा है या आपके थोड़े बहुत फोलोवर्स है तो इस तरीके को आजमाकर आप कमाई करना शुरू कर सकते है। इसमें किसी तरह की रिस्क भी नहीं है और न ही किसी बड़े साधन या उपकरण की जरूरत पड़ती है।

तेजलपीडिया मनी गुरु या यह पैसे कमाने का यूनिक तरीका आपको कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताए। साथ ही आप इस तरह के कंटेट को पसंद करते है तो हम रोज कुछ नया आइडिया आपके साथ शेयर करते रहते है। तो बेस्ट ऑफ़ लक दोस्त मिलते है एक और मनी मेकिग आइडिया के साथ।

Leave a Comment