आज की हमारी सोसायटी में बेरोजगारी का क्या आलम है हम सभी इससे परिचित है। आज के आर्टिकल में आपके साथ Daily Cycle Se Paise Kaise Kamaye के विषय पर बात करूंगा। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जिस साइकिल को दशकों पूर्व हम छोड़ चुके है वो आपको आज पैसे कमाने का जरिया दे सकती है।
हम Daily Cycle Se Paise Kaise Kamaye में छः से सात ऐसे तरीको के बारे में जानेगे। अगर आप नहीं जानते कि साइकिल से पैसे कैसे कमाए जाते है तो हमारे साथ बने रहे।
अगर आप स्टूडेंट्स है तथा आपके घर पर नई पुरानी साइकिल है तथा इसका आप सदुपयोग करना नहीं जानते है तो बेफिक्र रहे। यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस लेख को पढ़ने के बाद आप समझ पाएगे कि आपके घर पर पड़ी साइकिल भी आपको रोजगार दिला सकती है।
जाहिर है आप Daily Cycle Se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते है तो आपके घर पर कोई नई पुरानी साइकिल जरुर ही होगी। आपसे निवेदन है इस लेख को पूरा पढ़े तथा यहाँ बताएं गये सभी तरीको को अच्छी तरह से समझे। ऐसा करके ही साइकिल से पैसे कमाने के मॉडल पर आप काम कर सकेगे।
बिना वक्त गंवाएं हम cycle se paise Kaise kamaye में हम जानना शुरू करते है। आर्टिकल में कम साइकिल से कमाई के A से Z सभी तरीको के बारे में यहाँ एक एक कर विस्तार से जानने वाले है।
Daily Cycle Se Paise Kaise Kamaye

लेख शीर्षक | साइकिल से कमाई कैसे करे |
श्रेणी | कमाई करने के तरीके |
कमाई | 20 हजार से 50 हजार मासिक |
निवेश | 1 लाख |
रिस्क | 5% |
आप गाँव या कस्बें में छोटे बच्चों के लिए छोटी साइकिलों का स्टोर खोल सकते है। अलग अलग तरह की कम कीमत की साइकिलों की अच्छी बिक्री होती है रोजाना एक से दो आइटम के बिकने पर भी आप 100 रु से 500 रु तक का प्रॉफिट मार्जिन प्राप्त कर सकते है।
पहले से आपके पास साइकिल है तो इसकी सहायता से भी आप कई काम कर सकते है जैसे साइकिल से डिलीवरी बॉय की जॉब प्राप्त कर सकते है। साइकिल से अखबार बेच सकते है। दूध- दही बेचकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है इस तरह के कई काम हो सकते है जिनमें आपकी साइकिल मदद कर सकती है।
किन किन कामों में यह दुपहिया वाहन आपकी मदद कर सकता है। इन सभी कामों पर हम यहाँ बारी बारी से बात करने वाले है।
साइकिल से पैसे कमाने के तरीके
आप अपनी रूचि और अधिक कमाई की सम्भावना वाले काम को स्टार्ट कर सकते है। साइकिल के द्वारा आप कई से काम की शुरुआत कर सकते है।
वैसे तो इस साधन से आप कई कामों की शुरुआत कर सकते है। मगर हम आपको कुछ लोकप्रिय कामकाज के बारे में आइडिया दे रहे है जिनसे आप घर बैठे साइकिल की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
साइकिल की दुकान खोलकर
हर परिवार में छोटे बच्चे होते है उनके लिए बाजार में दो पहियों, तीन पहियों वाली आकर्षक छोटी साइकिल आती रहती है। गाँवों और शहरों में इनकी शॉप बहुत कम होती है तथा डिमांड बहुत ही अधिक। एक 12 महीने चलने वाला एक बिजनेस मॉडल है आप कम लागत से ही इसकी शुरुआत कर सकते है। इसमें प्रॉफिट मार्जिन भी काफी अधिक रहता है।
अगर आप गाँव में रहते है तब भी साइकिल की छोटी दुकान खोल सकते है। गाँवों में देखा देखी साइकिल का क्रेज बढ़ रहा है। बर्थ डे जैसे अवसरों पर बच्चों के लिए गिफ्ट पैकेट के साथ साइकिल की बिक्री के ऑफर तैयार करके आप अच्छी सेल कर सकते है।
डिलीवरी बॉय बनकर
अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी, जोमेटो जैसे एप्स के लिए ग्रामीण इलाकों में डिलीवरी बॉय के लिए रिक्रुमेंट आती रहती है। अगर आप एक स्टूडेंट है अथवा पार्ट टाइम जॉब की तलाश कर रहे है तो डिलीवरी बॉय की नौकरी की शुरुआत भी कर सकते है।
साइकिल की मदद से अपने आसपास के पांच से दस किलोमीटर के रेडियस में प्रोडक्ट की डिलीवरी आसानी से की जा सकती है। इस काम में आपका पेट्रोल और अन्य खर्च से भी बचत हो जाती है वही कम्पनी की ओर से मिलने वाली सैलरी से अतिरिक्त कमाई भी हो सकेगी।
गाँवों में बढ़ती बेरोजगारी और जॉब के कम अवसरों के बीच प्रतियोगिता तेजी से बढ़ रही है। समय रहते आप किसी कम्पनी के डिलीवरी बॉय बनकर साइकिल से प्रोडक्ट की डिलीवरी देकर अपनी जॉब को सिक्योर कर सकते है।
अखबार बेचकर
आप अपने गाँव या शहर में चलने वाले समाचार पत्र की एजेंसी से सम्पर्क करके न्यूज पेपर डिलीवरी का काम साइकिल से शुरू कर सकते है। डिजिटल जमाने अखबार पढ़ने का चलन कम जरुर हुआ है मगर समाप्त नहीं हुआ है। वहीं पहले के मुकाबले मार्जिन भी बढ़ा है।
आज भी कई सारे घरों, स्कूलों, दफ्तरों और दुकानों पर अखबार नियमित रूप से मिलता है। महज एक से दो घंटे के रोजाना के काम में अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। सवेरे 7 बजे से 8 बजे तक अखबार वितरण का काम पूरा हो जाता है।
आप इस काम को पार्ट टाइम के लिए शुरु कर सकते है। अगर फुल टाइम करना चाहते है तो शेष दिन के समय में टी स्टाल, नाश्ता भंडार अथवा बुक स्टाल भी चला सकते है। अगर आप में काम करने का जूनून है तो इस तरह के कोम्बिनेशन से आप महीने के 10 हजार से 20 हजार रु की कमाई आसानी से कर सकेगे।
साइकिल रेंट किराए पर पैसे कमाए
आज भी बहुत सारे लोग साइकिल चलाना जानते है तथा छोटे बड़े काम के लिए साइकिल चलाना चाहते है मगर यह उनके पास नहीं होती है। आप साइकिल को किराए पर देने का काम भी आरम्भ कर सकते है। कई सारे विद्यार्थी स्कूल, कॉलेज या कोचिंग जाने के लिए आपकी साइकिल को किराए पर ले जा सकते है।
इस तरह बिना किसी मेहनत के आप एक जगह बैठे अपनी साइकिल की मदद से रेंट की कमाई कर सकते है। अगर आपको लगता है कि आपके क्षेत्र में इस तरह के काम की डिमांड बहुत ज्यादा है तो आप अपनी साइकिल की संख्या को बढ़ा सकते है तथा अपने मुनाफे को कई गुणा तक अधिक कर सकते है।
दूध दही की सप्लाई
अब तक हमने साइकिल की मदद से कमाई के जिन जिन तरीको को जाना है उनमें सबसे अधिक कमाई देने वाला यह तरीका है। गाँव हो या शहर हर जगह हर घर में दूध और दही की मांग हमेशा ही बनी रहती है। अगर आप किसान परिवार से है तो आप अपनी गाय या भैंस का दूध घर घर जाकर सप्लाई कर सकते है।
अगर आपके गाय भैंस नहीं है तब भी आप दूध डेयरी अथवा किसी दूध उत्पादक किसान से रोजाना दूध प्राप्त करने का अनुबंध कर सकते है। उस दूध को थोड़े लाभ के साथ घरों में बेच सकते है। शुरू शुरू में ग्राहकों के लगने में समय लग सकता है मगर एक बार अगर यह काम शुरू हो जाता है तो बहुत आसान बन जाता है।
एक बार नियमित ग्राहक बन जाने के बाद आपको रेगुलर डिलीवरी देने में केवल 1 से 2 घंटे का समय ही लगेगा और आप अच्छा मुनाफा कमाना शुरू कर देंगे। बहुत कम समय और बहुत अधिक लाभ देने वाले इस काम के दिनोंदिन बढ़ने की ही सम्भावना रहती है।
साइकिल कम्पनी के शेयर में पैसा लगाकर
अगर आप निश्चय कर चुके है कि मुझे जीवन में साइकिल के बिजनेस के जरिये आगे बढना है तो इसका एक और जरिया यह भी है। आप साइकिल बनाने वाली कम्पनी के शेयर में भी पैसा लगा सकते है। एक तरह से यह साइकिल कम्पनी के साथ आपकी प्रत्यक्ष भागीदारी है। भविष्य में अगर कम्पनी का प्रॉफिट बढ़ता है तो आपको भी लाभ मिलेगा।
आपने प्रसिद्ध कम्पनी एटलस का नाम तो सुना ही होगा। यह भारतीय स्टॉक मार्केट में लिस्टेड टॉप साइकिल निर्माता कम्पनी है। आप एटलस के शेयर में अपना पैसा लगाकर भी कम्पनी के हिस्सेदार बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि अगर कम्पनी नुक्सान में जाती है तो आपका भी नुक्सान हो सकता है।
साइकिल रिपेयरिंग और सर्विस शॉप खोलकर
हर गाँव में एक साइकिल या बाइक सर्विस की एक दूकान से अच्छी खासी कमाई की जा सकती है। आजकल अधिकतर लोगों के पास टू व्हीलर है। उनकी सर्विसेज, टायर, ट्यूब और रिपेयरिंग के काम की अच्छी खासी डिमांड है। आप अपने गाँव या शहर में साइकिल और बाइक की रिपेयरिंग और सर्विस की दूकान खोलकर भी अच्छी कमाई कर सकते है।
इस बिजनेस के शुरूआती निवेश की बात करे तो आपको 50 हजार से 1 लाख रु तक के निवेश की जरूरत पड़ सकती है। अगर आपके पास काम करने का अनुभव नहीं है तो यह धंधा शुरू करने से पहले आप किसी मैकेनिक या बाइक सर्विस की दूकान पर काम करने के बाद ही अपनी दूकान खोले तो यह और बेहतर साबित हो सकता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – साइकिल से कैसे कमाई की जा सकती है?
उत्तर – बहुत से तरीको से साईकिल की मदद लेकर पैसे कमाए जा सकते है। डिलीवरी बॉय की नौकरी, दूध दही या अखबार बेचने या साइकिल की दूकान खोलकर भी अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।
प्रश्न – साइकिल की मदद से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर – अगर एक मेहनती आदमी साइकिल की मदद लेकर कोई व्यवसाय शुरू करता है तो वह महीने के 20 हजार से लेकर 50 हजार रूपये बड़ी सरलता से कमा सकता है।
प्रश्न – साइकिल की दूकान के बिजनेस में कितने निवेश की आवश्यकता होती है?
उत्तर – अगर आप छोटी बड़ी साइकिल की दूकान खोलना चाहते है तो महज 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक के निवेश से एक साइकिल के व्यवसाय की शुरुआत कर सकते है।
अंतिम शब्द
हमने Daily Cycle Se Paise Kaise Kamaye के इस लेख में साइकिल की मदद से शुरू किये जाने वाले कई धंधों के बारे में बात की है। लेख में हमने साइकिल की दुकान खोलने, डिलीवरी बॉय बनने, अखबार बेचने, साइकिल किराए पर देने और दूध दही बेचने के बिजनेस, साइकिल शेयर खरीदने के आइडिया की चर्चा की है।
साइकिल के साधन से ये काम शुरू करने का बड़ा लाभ यह है कि इसमें आपका खर्च कम से कम होता है। समय भी बहुत कम लगता है और कमाई बहुत अधिक होने की सम्भावना रहती है। काम कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है।
आप अगर साइकिल के जरिये किसी काम की शुरुआत करना चाहते है तो यहाँ बताएं गये कुछ कामों में से इसकी शुरुआत कर सकते है। अंत में इतना ही कहेगे बेस्ट ऑफ़ लक दोस्त, फिर मिलेगे एक नये बिजनेस आइडिया में.