यूनिक तरीके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए वो भी ऑनलाइन घर बैठे

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए : जिस तेजी से दुनिया बदल रही है डिजिटल हो रही है। हर काम को करने के नये तरीके अमल में लाए जा रहे है। प्रत्येक व्यक्ति आज मोबाइल फोन पर निर्भर हो चूका है।

टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के संगम ने जीना आसान कर दिया है। अधिकतर काम घर बैठे हो जाते है। मोबाइल फोन जीवन का सबसे आवश्यक गैजेट्स बन चूका है। टाइम पास से लेकर लोग अपने बिजनैस को स्मार्ट फोन के जरिये चलाने लगे है।

मोबाइल फोन का प्रयोग करके ऑनलाइन पैसे कमाए भी जा सकते है। यह पहली पीढ़ी है जिसे अब थोड़ा थोड़ा विश्वास होने लगा है कि सही में इंटरनेट की मदद से पैसे कमाए जा सकते है।

कुछ साल पहले तक इस तरह की बात कोई करता तो उस पर कोई भी भरोसा नहीं करते थे। मगर अब इंटरनेट ने दुनिया को इतनी तेजी से बदला है कि सभी उसके अभ्यस्त हो गये हैं।

तेजलपीडिया का यह 7 वां आर्टिकल है जिसमें हम मनी गुरु सीरिज में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए में एक और नया तरीका लेकर आए है। यह मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको पर। अगर आप नहीं जानते कि इसके क्या क्या तरीके है तो आप हमारे साथ बने रहे।

इस आर्टिकल में हम उन सभी मुमकिन और वेरिफाइड तरीको पर आपसे चर्चा करेगे जिनसे ऑनलाइन कमाई करके एक सफल करियर बनाया जा सकता है।

इस टॉपिक से जुड़े आपके समस्त सवालों और संदेहों को भी दूर करने का प्रयास करेगे। साथ ही मोबाइल फोन से केवल टाइम बर्बाद करने, रील्स स्क्राल करने के अलावा हम सही तरीके से इसका उपयोग कैसे कर सकते है उन माध्यमों को जानेगे।

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए ?

Table of Contents

मोबाइल से पैसे कैसे कमाए
लेख शीर्षकमोबाइल से पैसे कैसे कमाए
श्रेणीऑनलाइन पैसे कमाना
निवेश00
कमाई10 हजार से 50 हजार रु
रिस्क5%

earn money by mobile : फ्रीलांसिंग ,एफिलिएट मार्केटिंग ,रिसेल्लिंग, बिजनैस, रेफरल जैसे दो दर्जन से अधिक ऑनलाइन फील्ड है जहाँ से आप अपने स्मार्ट फोन की मदद से पैसे कमा सकते है।

ये सभी तरीके वेरिफाइड है बहुत से लोग अपना करियर इन फील्ड में बनाते है तथा अच्छी खासी कमाई भी करते है।आर्टिकल में आगे हम प्रत्येक तरीके के बारे में काफी डिटेल्स के साथ जानेगे।

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन्ही बड़े उपकरणों की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको सही जानकारी हो ताकि आप किसी फ्रॉड के शिकार न हो आपकी मेहनत फिजूल न हो। इस काम में हम आपकी मदद कर सकते है तथा आपको वेरिफाइड और सुरक्षित ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में यहाँ गाइड देने वाले है। इन निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए।

मोबाइल से कितने पैसे कमाए जा सकते है

इस प्रश्न का कोई सटीक उत्तर नहीं हो सकता है। प्रत्येक काम की अपनी क्षमता और लिमिटेशन होती है। हम आपको यहाँ सभी पोपुलर ऑनलाइन किए जाने कार्यों की लिस्ट उपलब्ध करवा रहे है। साथ ही अनुमानित मासिक कमाई की रेंज भी बता रहे है जिससे आप सटीक अनुमान लगा सकते है।

यह एक आंकलन डेटा है। इनकम का सही पैमाना आपकी मेहनत, आपके नॉलेज और मार्गदर्शन पर निर्भर करती है। अगर आप ईमानदारी से इनमें से किसी फील्ड को चुनते है तो यकीनन बिना इन्वेस्टमेंट के एक मोटी ऑनलाइन कमाई घर बैठे कर सकते है। एक नजर इस सूची पर डालते है।

क्र.स.तरीकाअनुमानित मासिक कमाई (हजारों में)
1.एप्स10k -15k
2.यूट्यूब20-50k
3.एफिलियेट मार्केटिंग10k-50k
4.प्रोडक्ट बेचना30k-60k
5.ऑनलाइन सर्वे5k-10k
6.यूजर टेस्टिंग
7.ऑनलाइन पढ़ाना20k-30k
8.ब्लॉग लिखना10k-100k
9.फ्रीलांसिंग30k-90k
10.डाटा एंट्री25k-50k
11.ट्रेडिंग5k-500k

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीके

अपने मोबाइल से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हो सकते है। जिनके बारे में आपने पहले भी इंटरनेट पर पढ़ा हो या किसी से सुना हो। यहाँ दिक्कत यह है कि हम यह निश्चित नहीं कर पाते है कि वे यूनिक तरीके है अथवा ऐसे ही केवल कहने भर के है।

हम तभी एक मैथड को सफल मान सकते है जिसमें एक लम्बे समय से लोगों ने पैसा कमाना शुरू किया है। एक बड़ी संख्या में लोग आज भी काम कर रहे है और उनको मेहनत का पूरा पैसा मिल रहा है। यह पहचान हम तभी कर पाएगे जब हमारे पास पूरी जानकारी होगी।

ऊपर की लिस्ट में हमने करीब एक दर्जन तरीको का मोटा मोटा अनुमान आपके साथ शेयर किया है। उदाहरण के लिए पहले तरीके मोबाइल एप्पस में भी कमाने के अलग अलग तरीके और कुछ वेरिफाइड एप्स है। इसी तरह अन्य तरीको में भी आपको बहुत सारे आप्शन मिल जाएगे।

अब तक आप समझ गये होंगे कि एक अच्छे प्लेटफोर्म का चयन करना क्यों जरूरी है। अब चलिए बगैर समय गवाए सभी मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको पर एक एक करके बात करते है ताकि आपको समझने में आसानी हो।

Freelancing करके मोबाइल से पैसे कमाए

आप अपने स्मार्ट फोन का उपयोग करके फ्रीलांसिंग के फील्ड में उतर सकते है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण चीज की डिमांड यह है कि आप किसी एक स्किल में पूरी दक्षता रखते हो।

यानी आपको डेटा एंट्री, कंटेंट राइटिंग, वर्चुअल असिस्टेंट, ऑनलाइन बिक्री, विडियो, इमेज, ग्राफिक डिजायनिंग समेत सारे सैक्टर में से किसी एक में पूरा मास्टर बनना होगा। फ्रीलांसिंग का मतलब होता है स्वतंत्र रूप से काम करना। जहाँ आप किसी कम्पनी के बंधन में नहीं रहते है।

आप अपनी शर्तों पर अपने पसंद के काम को अपनी कीमत पर करते है। स्किल बेस्ड काम होने के कारण यहाँ आपको प्रति प्रोजेक्ट, घंटे और काम के अनुसार भुगतान मिलता है। इस काम को ज्वाइन करने के लिए आपको किसी दफ्तर आदि नहीं जाना होता है।

भारत में कई सारी फ्रीलासिंग साइट्स है जैसे Freelancer, Fiverr, Upwork आदि। इन पर अपनी प्रोफाइल बनाने के बाद आपकी रूचि का कोई प्रोजेक्ट लिस्ट होता है तब आपको इसकी सूचना मिल जाती है। अगर वो प्रोजेक्ट आपकी डिमांड्स को पूरा करता है तो आपको एलोट हो जाता है। इस तरह घर बैठे आप किसी भी काम को फ्रीलांसर बनकर कर सकते है।

जैसा कि आपको पहले भी बताया फ्रीलांसर बनने के लिए आपको किसी एक कौशल में पारंगत होना पड़ेगा। भारत में फ्रीलांसिंग का स्कॉप धीरे धीरे बढ़ रहा है अगर आप इसमें रूचि रखते है तो खुद को किसी प्लेटफोर्म पर रजिस्टर करिए। जितने प्रोजेक्ट पर आप काम करेगे आपकी प्रोफाइल उतनी ही मजबूत होगी। ऐसा करने से आपको निरंतर काम मिलता रहेगा।

एफिलियेट मार्केटिंग से पैसे कमाए

मोबाइल से सबसे कम समय में बहुत अधिक ऑनलाइन पैसा कमाने वाले आप्शन की बात करे तो यह एफिलिएट मार्केटिंग ही है।अमेजन, फ्लिपकार्ट, शापक्लूज, गोडैडी और ईबे, मीशो जैसी साइट्स के साथ अनुबंध करके आप प्रोडक्ट व सर्विस सेल करके कमाई कर सकते है।

अगर आपकी सोशल मिडिया पर अच्छी पकड़ है तो एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से हर महीने 1 लाख से 5 लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है। ऊपर बताई गई ई कॉमर्स साइट्स के सभी प्रोडक्ट को आप एफिलिएट लिंक के साथ किसी को BUY करवाते हो तो प्रति डील आपको 2 से 5 प्रतिशत की कमाई हो सकती है।

अगर आपका सोशल मिडिया पर कोई पेज, ग्रुप या वेबसाइट व Youtube चैनल है तो आप प्रोडक्ट का वहां प्रमोशन करके भी अच्छी खासी डील्स को कैश इन कर सकते है। इस ऑनलाइन बिजनेस में पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है। ई कॉमर्स कम्पनी, आपका और कस्टमर तीनों को लाभ ही लाभ है।

Youtube पर विडियो बनाकर अपने मोबाइल से पैसे कमाए

आज के दौर में विडियो कंटेट बहुत अधिक देखा और पसंद किया जाता है। कई सारे लोग विडियो क्रिएटर बनकर महीने के लाखों रु की आमदनी Youtube से करते है। जरुरी नहीं है केवल अच्छा बोलने वाले लोग ही विडियो बना सकते है। निरंतर अभ्यास से किसी भी काम में निपुणता अर्जित की जा सकती है।

एजुकेशन, टेक, फाइनेंस, हेल्थ, इंटरटेनमेंट, न्यूज, मिर्च मसाला, इंवेट, बायो, शेयर मार्केट, किड्स कार्टून स्टोरी, मोटिवेशनल जैसे सैकड़ों Niche पर विडियो बनाकर एक सुनहरे करियर की नींव रखी जा सकती है।

विडियो बनाने की शुरुआत अपने मोबाइल फोन से की जा सकती है। बहुत से मोबाइल एप्प की मदद से फ्री में विडियो की एडिटिंग करके इस प्रोफेशन में पहला कदम रखा जा सकता है।

कई सारे लोगों के साथ समस्या यह रहती है कि वे अपने फेस के साथ विडियो बनाना बिलकुल पसंद नहीं करते है। ऐसा जरूरी नहीं है आप शक्ल के साथ ही विडियो बनाओ। आप अपनी आवाज देकर भी अपनी पसंद की विडियो बना सकते है। इस काम को करने के लिए भी आपको किसी एक फील्ड में रूचि होना जरुरी है।

Youtube पर काम करके पैसा कमाना जितना आसान है उतना कठिन भी है। यहाँ आपको अपने चैनल को ग्रो कराने के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी। हफ्ते में एक दो अच्छी विडियोज बनानी होगी। अगर इतना आप कर सकते है तो इस बात में कोई शक नहीं है कि आपका फ्यूचर बहुत शानदार हो सकता है।

Blogging या कंटेट राइटिंग से मोबाइल से पैसे कमाए

मोबाइल से पैसे कमाने के तरीको में हम अब बात करने वाले है ब्लॉगिंग करके कैसे पैसे बनाए जा सकते है। यह पूरी तरीके से यूनिक और सुरक्षित तरीका है आपकी कमाई गूगल के विज्ञापन दिखाकर होगी तथा लिखी गई सामग्री आपकी होगी।

ब्लॉगिंग से कितने रूपये महीने के कमाए जा सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है। अगर आप अच्छा और लोगों की हेल्प करने वाला कंटेट लिख सकते है। तो ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा स्कॉप है। आप कितना कमाएंगे यह आपकी मेहनत और नॉलेज पर निर्भर करता है।

हमारे देश में ब्लॉग पर कंटेट लिखने वाले ब्लॉगर 10 हजार से 1 लाख रु तक मासिक आराम से कमा लेते है। प्रोफेशनल ब्लॉगिंग के लिए आपको एक लैपटॉप की आवश्यकता पड़ सकती है। शुरुआत आप अपने मोबाइल फोन से भी कर सकते है।

बात करे ब्लॉग कैसे और कहा बनाए तो आप अपना ब्लॉग 2000 से 3000 रु के इन्वेस्टमेंट के साथ वर्डप्रेस पर बना सकते है। जिसमें आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने का चार्ज आएगा। अगर आप फ्री में अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो गूगल के ब्लॉगर प्लेटफोर्म का चुनाव कर सकते है।

यह सब करने की बजाय आप केवल कंटेट राइटिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो यह भी संभव है। आप किसी फ्रीलांसिंग साइट्स पर कंटेट के प्रोजेक्ट को ले सकते है। आप किसी न्यूज वेबसाइट, पोर्टल या किसी ब्लॉग के लिए लेख लिखकर भी पैसे कमा सकते है।

मोबाइल एप्प द्वारा पैसे कमाए

बहुत से मोबाइल एप्लीकेशन वर्तमान है और हर दिन नये आते रहते है। इन एप्स पर ऑनलाइन कमाई करने का स्कॉप होता है। मोबाइल एप्प्स के कई तरीको से पैसे कमाए जा सकते है। इनमें सबसे पहला तरीका होता है रेफर की कमाई।

कई सारे मोबाइल एप्प टास्क आधारित होते है। जो अपने यूजर्स को डेली करने हेतु कुछ टास्क देते है जिनको पूरा करके भी कमाई की जा सकती है। बहुत सी सर्वे कम्पनियां भी अपने एप्प्स के जरिये लोगों की राय जानती है तथा बदले में उनको पैसा देती है।

इसके अलावा प्रोडक्ट सेलिंग और मल्टी लेवल मार्केटिंग भी कई सारे एप्प और वेबसाइट विद्यमान है। ये एप्स अलग अलग तरह के काम के बदले यूजर्स को अच्छी कमाई करने का मौका देती है। मोबाइल एप की मदद से पैसा कमाना सरल और सुरक्षित है।

यहाँ यह जरुरी हो जाता है कि जिस एप को आप डाउनलोड कर रहे हो। वह कितना भरोसेमंद है। उसका बिजनैस मॉडल क्या है। क्या लोग वाकई में उससे पैसे कमा रहे है। इसकी जानकारी पहले ही कर लेनी चाहिए। इस तरह आप पैसे कमाने वाले एप्प की मदद से घर बैठे अपने मोबाइल से अच्छी कमाई कर सकते है।

सोशल मिडिया का यूज करके पैसे कमाए

इन वर्षों में एक नई श्रेणी के स्टार्स ने जन्म लिया है जिन्हें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स कहा जाता है। आज हर कोई सोशल मिडिया पर अकाउंट रखता है। फेसबुक, X, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, थ्रेड, कू, लिंक्डइन पिनट्रिस्ट जैसी साइट्स पर आप अपना अकाउंट बनाकर लाखो की संख्या फोलोवर्स बढ़ा सकते है।

फेसबुक और x जैसे सोशल प्लेटफोर्म पर यूजर्स का कंटेट मोनिटाइज होने लगा है। यानी उनकी पोस्ट व विडियो पर विज्ञापन दिखने लगते है। ऐसा करने से यूजर्स को कमाई होती है। बड़ी संख्या में फोलो किए जाने अकाउंट से लाखों रु की कमाई करना आज सम्भव है और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स ऐसा कर रहे है।

बात करे इन्स्टाग्राम जैसे रील्स आधारित प्लेटफोर्म की तो यहाँ अधिक फोलोवर्स वाले यूजर्स को स्पोंसर के जरिये मोटी कमाई होती है। छोटे बड़े व्यवसाय वाले लोग इन क्रिएटर को बड़ी रकम देकर अपने काम का प्रमोशन करवाते है। भविष्य में यह काम और अधिक फैलने वाला है। अतः आप ऐसे काम में रूचि रखते है तो आज ही आपको अपनी फोलोवर्स कम्युनिटी को बड़ा करना चाहिए।

फेंटेसी टीम बनाकर मोबाइल से पैसे कमाए

क्रिकेट और अन्य खेलों के सीजन में फेंटेसी पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया है। यह सही है कि अधिकतर लोग ड्रीम 11, MPL, MY11 सर्कल जैसे एप्प पर करोड़ों के ईनाम जीतने की इच्छा से 49 रु में टीम बनाते है। मगर उनके हाथ निराशा ही लगती है। हमने समाचार पत्रों और न्यूज में ऐसे लोगों के बारे में भी सुना है जिन्होंने अपनी पूरी कमाई फेंटेसी एप्प में लगाकर खत्म कर दी।

वहीं एक सच यह भी है कि मोबाइल से फेंटेसी टीम बनाकर हर सीजन सैकड़ों युवा करोड़ों की कमाई भी करते है। थोड़े प्रोफेशनल और लकी लोग इसमें भाग्य आजमा सकते है। इसे एक लोटरी ही कहा जा सकता है। कई सारे लोग इससे पैसे बनाते है तो कई गंवाते भी है।

Online Tutor बनकर पैसा कमाए

डिजिटल एजुकेशन की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। आपकी भी पढने और पढ़ाने के प्रति अच्छी रूचि है तो आप भी ऑनलाइन ट्यूटर बनकर महीने के लाखों रु की कमाई बड़ी सरलता से कर सकते है। अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन की मदद से आप अपनी पसंद के स्तर के बच्चों के लिए विडियो लेक्चरर रिकॉर्ड कर सकते है या उन्हें लाइव स्ट्रीम कर सकते है।

आप Youtube, unacadmy या WONK, Preply, Trivium, LearnPick, Skooli, Vedantu, Techeron, Educastream जैसे प्लेटफोर्म पर ऑनलाइन ट्यूटर बनकर पढ़ा सकते है और मोटी कमाई कर सकते है। इस फील्ड में आने के लिए कोई बड़े निवेश या साधनों की जरूरत नहीं होती है। अगर आप पढ़ाने में रूचि रखते है और बच्चों को पढ़ाने के लिए आपकेपास स्किल है तो यह फील्ड आपका इन्तजार कर रहा है।

गेमिंग से घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाए

आपने paytm फर्स्ट गेम्स, mpl, विंजो, zupee जैसे गेमिंग प्लेटफोर्म के बारे में चुना होगा। ऐसी ही दर्जनों वेबसाइट है जिन पर ऑनलाइन गेम्स खेलकर भी पैसे कमाए जा सकते है। मोबाइल से गेमिंग के द्वारा बहुत सारे पैसे तो नहीं कमाए जा सकते मगर आप अपने मनोरंजन के साथ साथ थोड़ी पॉकेट मनी जरुर यहाँ से कमा सकते है।

साथ ही आप गेमिंग के प्रति बहुत ज्यादा रूचि रखते है तो आप कोई अन्य काम साथ में शुरू कर सकते है। जैसे अपना गेमिंग चैनल बनाकर उस पर लाइव स्ट्रीमिंग या गेमिंग हैक्स अपडेट आदि शेयर करके भी साइड इनकम कर सकते है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह भी है कि रमी जैसे कार्ड्स वाली कई वेबसाइट भी है जहाँ आप पैसे हार और जीत सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

उत्तर – बहुत से ऑनलाइन तरीको से मोबाइल की मदद से घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है। मोबाइल एप्प, सोशल मिडिया, यूट्यूब और ब्लॉगिंग, नेटवर्क मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग की मदद से पैसे कमाए जा सकते है।

प्रश्न – क्या मोबाइल से असली पैसे कमाए जा सकते है?

उत्तर – बिलकुल, ऑनलाइन यूनिक तरीको से कमाए जाने वाले पैसे पूरी तरह से असली होते है तथा ये लीगल तरीको से कमाए जाते है। बैंक खाते में आपको इसका भुगतान प्राप्त होता है।

प्रश्न – एक आदमी मोबाइल से कितने पैसे कमा सकता है?

उत्तर – ऑनलाइन पैसे कमाने की न्यूनतम या कोई ऊपरी सीमा नहीं होती है। आप किस काम को कर रहे है उसमें आपकी निपुणता और मेहनत पर ही निर्भर करता है कि आप कितने रु कमा सकते है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों मोबाइल से पैसे कैसे कमाए में हमने स्मार्ट फोन के उपयोग से पैसे कमाने के तरीको के बारे में विस्तार से जाना है। कई ऐसे वेरिफाइड तरीके है जिनसे आप मोबाइल फोन से घर बैठे पैसे कमा सकते है।

आने वाले दिनों में यहाँ हम नये नये तरीको को जोड़ेगे। अगर आप फोन से पैसे कमाने के फील्ड में काम करने के इच्छुक है तो आपको अच्छी जानकारी लेने के बाद ही यह काम आरम्भ करना चाहिए।

तेजलपीडिया मनी गुरु का पैसे कमाने के अलग अलग तरीको का यह 7 वां आर्टिकल था। उम्मीद करते है यहाँ दी गई जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी। यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं। आपको बेस्ट ऑफ़ लक मिलते है किसी नये बिजनैस आइडिया के साथ।

Leave a Comment