2025 में टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से कमाने के तरीके

टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए : दोस्तों तेजलपीडिया मनी गुरु में आपका स्वागत है। पैसे कमाने के आइडिया पर यह हमारा 9 वां आर्टिकल है। आज के लेख में हम 2025 में घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने वाले एक तरीके के बारे में आपके साथ बात करेगे।

लेखनी अर्थात टाइपिंग एक स्किल है। हम अपने जीवन में रोजाना व्हाट्सअप और अन्य सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर रोजाना चैट्स करते है। वहां टाइप करने वाले टेक्स्ट टाइपिंग का ही हिस्सा है। बहुत से लोग इसी टाइपिंग से प्रोफेशन अपनाकर करियर भी बना लेते है।

भारत में टाइपिंग के लाखों जॉब्स है जो परम्परागत ऑफिस, व्यापार प्रतिष्ठान आदि में होती है। वहीं बात करे ऑनलाइन फील्ड में टाइपिंग के जॉब स्कॉप की तो इसका दायरा बहुत बड़ा है। कंटेट राइटिंग एक व्यापक फील्ड है जहाँ फ्रीलांसर के रूप में या अपने ब्लॉग या साइट्स के लिए कंटेट की टाइपिंग करके भी पैसे कमाए जा सकते है।

इन दोनों तरीको के अलावा भी एक लोकप्रिय तरीका किसी न्यूज वेबसाइट या क्वेरा जैसे पोर्टल पर कंटेट लिखकर भी टाइपिंग से पैसे कमाए जा सकते है। अगर आप इन्टरनेट पर टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए इस तरह के कंटेट को खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

यहाँ आपको बहुत सारे तरीके बताएंगे जिनके द्वारा आप टाइपिंग करके घर बैठे अथवा ऑफिस जाकर भी महीने के 30 से 50 हजार रु तक की कमाई कर सकते है। एक राइटर बनने से पूर्व आपको किसी एक भाषा में विशेषज्ञ होना होगा। आपके पास एक अच्छा मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। अगर ये सब आपके पास है तो निश्चित ही आप इस स्किल बेस्ड जॉब के लिए उपयुक्त है।

टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए
लेख शीर्षकटाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके
श्रेणीऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
निवेश0
कमाई10 हजार से 2 लाख मासिक
रिस्क0%

इस आर्टिकल में हम उन सभी तरीको के बारे में बात करने वाले है जिनकी मदद से टाइपिंग से आमदनी की जा सकती है। आप किसी फील्ड को चुने इससे पहले जरुरी हो जाता है कि आप उसकी पूरी जानकारी प्राप्त करे तथा बाद में काम शुरू करे।

लम्बे समय तक लेखनी के काम को करने के लिए समय के साथ आए बदलावों जैसे की सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एसईओ (SEO) को ध्यान में रखकर लिखना। भाषा और व्याकरण पर अच्छी पकड़। शब्द भंडार में वृद्धि , आम बोलचाल के शब्दों का उपयोग और लेखनी की गति भी बहुत मायने रखती है।

इन स्किल्स पर धीरे धीरे अनुभव से महारत हासिल की जा सकती है। अगर बात करे कमाई की तो टाइपिंग के जरिये हर महीने 20 हजार से 50 हजार रु तक की कमाई आसानी से की जा सकती है। आप किसी ऑफिस को ज्वाइन करते है तो आपको दफ्तर तो जाना ही होगा, अन्यथा आप घर बैठे भी इस काम को आसानी से कर सकते है।

टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए

आर्टिकल में शुरू से लेकर अब तक हमने टाइपिंग जॉब के विभिन्न पहलुओं उसके नेचर, अनुमानित कमाई और विभिन्न प्लेटफोर्म के बारे में संक्षिप्त में जानकारी प्राप्त की है। अब तक आपके मस्तिष्क में टाइपिंग फील्ड के बारे में एक छवि निर्मित हो चुकी होगी।

आपका निश्चय पक्का है और आप इसी फील्ड से अपने करियर को बनाना चाहते है। तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद कर सकता है। यहाँ आपको उन सारे तरीको के बारे में विस्तार से बताया जाएगा जिनसे घर बैठे ऑनलाइन टाइपिंग की मदद से कमाई कर सकते है।

आप अपने स्किल और स्पीड पर काम करके इस फील्ड में आने वाले 10 से 20 वर्ष तक की अवधि के लिए भविष्य को सुरक्षित बना सकते है। कई सारी सरकारी नौकरियों जैसे एलडीसी, स्टेनोग्राफर आदि में भी टाइपिंग टेस्ट आधारित परीक्षा होती है।

टाइपिंग करके पैसे कमाने के तरीके

चलिए बिना समय गवाए सीधे अपने टॉपिक पर आते है और उन तरीको पर एक एक करके विस्तार से बात करते है जिनसे पैसे कमाए जा सकते है। यहाँ हम 5-7 वेरिफाइड तरीको के बारे में जानेगे। लाखों लोग आज भी इन प्रोफेशन में अपना करियर बना चुके है।

अगर आपको भी कोई तरीका पसंद आता है तो हमारी सलाह रहेगी आप अच्छे से उस मैथड के बारे में रिसर्च करे और उसके बाद ही उस काम की शुरुआत करे। कई बार जल्दबाजी में गलत निर्णय भी ले लिए जाते है उनसे आपका बचाव हो सके।

Blogging

ब्लॉगिंग का अर्थ है कंटेट लिखना और उसे गूगल जैसे सर्च इंजन पर सबमिट करना। यहाँ आय का स्रोत गूगल के विज्ञापन, स्पोंसर के पोस्ट्स और प्रमोशन आदि होते है। इंटरनेट पर उपलब्ध अधिकतर कंटेट ब्लॉग साइट्स पर होता है।

अगर आप किसी विषय पर एक्सपर्ट है तो अपने नॉलेज को टाइपिंग के जरिये अपनी ब्लॉग / वेबसाइट पर लिखकर लोगों को कुछ नया सीखने में मदद कर सकते है। इसके कई लाभ है। यह आपका स्वयं का बिजनैस है जिसके मालिक आप खुद है।

इसमें आपको कमाई गूगल द्वारा सीधे बैंक खाते में महीने की 21 से 25 तारीख तक प्राप्त हो जाती है। आप अपने हुनर का सही उपयोग भी कर पाएगे। काम के लिए आपको किसी दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। आप अपने घर बैठकर मोबाइल या लैपटॉप की मदद से भी कंटेट लिखकर प्रकाशित कर सकते है।

इस फील्ड में बहुत ज्यादा वेराइटी भी है आप किसी भी पसंद के विषय पर अपना ब्लॉग बना सकते है। करियर अन्य बिजनैस की तुलना में काफी सुरक्षित भी माना जा सकता है।

Freelancing

अगर आप लिखने में रूचि रखते है तो फ्रीलांसर के रूप में भी काम कर सकते है। एक अच्छा लेखक फ्रीलांसर के रूप में काम करके 50 हजार रु तक मासिक कमाई कर सकता है।

फ्रीलांसर का अर्थ होता है एक कौशल के साथ स्वतंत्र रूप से काम करने वाला व्यक्ति। उसका किसी कम्पनी के साथ बंधन नहीं होता है। फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर रजिस्टर होने के बाद उसे अपनी स्किल के अनुसार काम मिलता रहता है।

हर एक प्रोजेक्ट के रूप में मिलने वाले काम का भुगतान भी तुरंत प्राप्त हो जाता है। भारत में कई सारी फ्रीलासिंग साइट्स (फ्रीलांसर, चेग इंडिया, फ्लेक्सीपोर्ट, अपवर्क, बेहांस, ड्रिबल, ड्रीम जॉब्स) पर कंटेट राइटिंग के प्रोजेक्ट आते रहते है।

माना आपने एक हिंदी के लेखक के रूप में किसी फ्रीलांस साईट पर प्रोफाइल बनाई है। आप बायोग्राफी लिखना पसंद करते है। उस साईट पर जैसे ही आपकी श्रेणी का कोई प्रोजेक्ट आएगा। जैसे किसी वेबसाइट या कम्पनी महात्मा गांधी पर बायोग्राफी चाहिए। साईट तुरंत आपको सूचित करेगी आप प्रतिघंटे या प्रोजेक्ट के हिसाब से अपनी बिड लगाकर प्रोजेक्ट साइन कर सकते है।

इस काम में अन्य तरीको से अधिक कमाई किया जाना सम्भव है। कंटेट राइटिंग में फ्रीलांसिंग करके आप रोजाना 1000 से 1500 रु तक की डेली कमाई कर सकते है।

डाटा एंट्री

एक कंटेट राइटर के रूप में आप अपने स्किल को थोड़ा इम्प्रूव करके डाटा एंट्री के काम भी शुरू कर सकते है। एक्सेल और गूगल शीट जैसे सॉफ्टवेयर पर काम करने वाले दक्ष लोगों के लिए बहुत सी कम्पनी में ऑफलाइन और ऑनलाइन जॉब का स्कॉप रहता है।

डाटा एंट्री के जॉब को कंटेट राइटिंग से मिला जुला ही माना जाता है। बस थोड़े से तकनीकी ज्ञान और फोर्मुलों पर काम करके आप इसमें एक्सपर्ट बन सकते है। जैसा कि हमने ऊपर के फ्रीलांसिंग के रूप में काम करने के तरीके को जाना। इसी में आप डाटा एंट्री के काम को सीखकर भी अप्लाई कर सकते है।

अगर आप किसी शहर में रहते है तो किसी नई स्थापित कम्पनी के ऑफिस में भी डाटा एंट्री और अन्य कंप्यूटर काम के लिए भी नौकरी प्राप्त कर सकते है। इस काम में आप औसतन 20 हजार रूपये तक की सैलरी आसानी से प्राप्त कर सकते है।

स्क्रिप्ट, सब टाइटल लिखकर

आजकल विडियो कंटेट का प्रचलन बहुत अधिक बढ़ा है। यूट्यूब से लेकर OTT प्लेटफोर्म और सोशल मिडिया के विडियो क्रिएटर के लिए स्क्रिप्ट लिखने का काम एक टाइपिंग से जुड़ा काम है।

मूवीज, टीवी शो, वेब सीरिज, शोर्ट मूवीज, ड्रामा, कोमेडी और डब्ड कंटेट में सब टाईटल लेखन का धंधा भी टाइपिंग की मदद से ही किया जाता है। प्रोफेशनल विडियो एडिटर्स के लिए यह काम बहुत मेहनत वाला होता है। अमूमन वे अपने विडियो के टाइटल लिखने के लिए टाइपिंग एक्सपर्ट को रखते है।

इन्टरनेट पर कई सारी साइट्स है जो इस तरह के काम में टाइपिंग की रूचि रखते है उनको हायर करती है। आप भी इस तरह का कोई काम घर बैठे ऑनलाइन करना चाहते है तो शुरू कर सकते है। विडियो देखकर उसमें बोले गये शब्दों को लिखकर आप टाइपिंग से बहुत सारा पैसा रोजाना घर बैठे कमा सकते है।

Quora पर लिखकर

क्वेरा का नाम आपने सुना ही होगा। यह एक सोशल साईट है। जहाँ क्वेश्चन और उनके आंसर पोस्ट किए जाते है। इस साईट पर जाकर कोई भी व्यक्ति सवाल पूछ सकता है तथा एक्सपर्ट लोग उसका जवाब देते है।

आप भी क्वेरा पर अपनी प्रोफाइल बनाकर अपनी पसंद के सवालों के जवाब दे सकते है। इन सवालों के जवाब देते देते जब आपके व्यूज बढ़ जाते है तब आपके कंटेट पर क्वेरा ऐड दिखाने लगेगा।

आपको उन विज्ञापन के जरिये कमाई होगी। इस तरह आप अपनी टाइपिंग की स्किल का उपयोग नॉलेज शेयरिंग और पैसे कमाने में कर सकते है। यह काम घर बैठे करके 10 से 20 हजार रु की कमाई हर महीने बड़ी आसानी से की जा सकती है।

ई बुक्स द्वारा

बाजार में मिलने वाली प्रिंट किताबों की तरह डिजिटल रूप से लिखी जाने वाली बुक्स को ई बुक्स कहा जाता है। अगर आप किसी एक फील्ड में अच्छा नॉलेज रखते है अथवा रिसर्च करके अच्छा लिख सकते है तो यह काम आपके लिए है।

अपनी टाइपिंग की स्किल से आप एक ई बुक बनाकर उसे ऑनलाइन स्टोर पर सबमिट करवाकर रोजाना अच्छी कमाई कर सकते है। इसमें ख़ास बात यह है कि आपको कही जाने या कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं रहती है।

Author के रूप में Typing Job चुने

किताबों, पत्रिकाओं, न्यूज पेपर्स, कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि में कंटेट राइटिंग के लिए रेगुलर ऑथर की आवश्यकता रहती है। बहुत से पब्लिशर्स को किताबों के text वर्जन के लिए सभी भाषाओं के लेखकों की आवश्यकता बनी रहती है।

अगर आप टाइपिंग जॉब के इस फील्ड में जाने की रूचि रखते है तो आपको बड़े पब्लिशर्स की वेबसाइट या न्यूज में हायरिंग के सेक्शन से रेगुलर अपडेट रहना चाहिए। High Sailary वाले जॉब में कंटेट राइटिंग की नौकरी भी शामिल है। आप महीने के आसानी से 50 हजार से 1 लाख रु तक कमा सकते है।

Pocket FM का PocketNovel Story Typing प्रोग्राम से कमाएं

Pocket FM एप्प पर स्टोरी टाइपिंग करके भी अच्छे खासे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है। जिन लोगों को लिखी गई कहानियां कोमिक्स टाइप करना पसंद है वे पॉकेट ऍफ़एम् एप्प पर उन कहानियों को टाइप करके रोयल्टी के रूप में अच्छी इनकम कर सकते है।

इस काम को करने के लिए आपको Pocket FM की वेबसाइट या ऐप पर जाकर सबसे पहले रजिस्टर करना होता है। लम्बे समय तक आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर बैठकर लिख सकते है तो कहानियों को टाइप करके लिखना बहुत अच्छा काम हो सकता है। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड भी अच्छी है तो इस काम में आपको बहुत हेल्प मिल सकती है।

Captcha Typing से पैसे कमाएं

Captcha Typing तेजी से लोकप्रिय होता एक डिजिटल जॉब है। अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर टाइम स्पेंड करते है और आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप कैप्चा टाइपिंग के जॉब में भी हाथ आजमा सकते है। जब हम बहुत सी साइट्स या एप्प को विजिट करते है तो बोट सुरक्षा में आई एम् नोट ए रोबोट के बोक्स में कैप्चा फिल करके साईट विजिट की जाती है।

2Captcha, MegaTypers और Kolotibablo Websites ये कुछ साइट्स है जो कैप्चा टाइपिंग के जॉब ऑफर करती है। आप अपने खाली समय में distorted text या symbols की पहचान करके कैप्चा फिलिंग की प्रेक्टिस कर सकते है। यहाँ आपको हर एक कैप्चा सोल्व करने के बदले कुछ अमाउंट मिलती है धीरे धीरे बड़ी संख्या में कैप्चा सॉल्व पर आप बड़ी रकम कमा सकते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – टाइपिंग जॉब का मतलब क्या है?

उत्तर – टाइपिंग जॉब का सीधा सा मतलब है लिखकर रोजगार पाना। आज के समय में इस जॉब के सन्दर्भ में कंप्यूटर, लेपटोप या मोबाइल में टाइपिंग के जरिये ऑनलाइन या प्रोग्राम्स में लिखकर पैसे कमाए जाते है।

प्रश्न – टाइपिंग जॉब से कितना कमाया जा सकता है?

उत्तर – टाइपिंग एक स्किल है। हर व्यक्ति का स्तर और निपुणता अलग अलग होती है। व्यक्ति की कुशलता और कमाने के अवसर पर यह निर्भर करता है कि आप कितना कमा सकते है।

प्रश्न – टाइपिंग जॉब के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है?

उत्तर – टाइपिंग के जॉब को शुरू करने के लिए आपकी लिखने में रूचि होना सबसे महत्वपूर्ण है। इसके बाद आप आपके पास लेपटोप और इन्टरनेट जैसे साधन उपलब्ध है तो आप इस फील्ड में अपना करियर बना सकते है।

अंतिम शब्द

दोस्तों यह था तेजलपीडिया का मनी गुरु सीरिज का नौवा आर्टिकल जिसमें हमने टाइपिंग से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताया है। उम्मीद करते है आपको यह आर्टिकल पसंद भी आया होगा। यहाँ दी गई जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट कर जरुर बताएं।

हमने टाइपिंग से किए जाने वाले सभी यूनिक और वेरिफाइड तरीको के बारे में जाना है। शुरू में हमने इस काम के स्वरूप इससे होने वाली सम्भावित कमाई को समझने का प्रयास किया। इसके बाद हमने विभिन्न ऑनलाइन तरीको जिसमें ब्लॉगिंग, डाटा एंट्री, फ्रीलांसिंग, क्वेरा पर लिखना, ई बुक्स लिखना, ऑथर के रूप में आदि लोकप्रिय तरीको के बारे में जाना है।

उम्मीद करते है यह जानकारी आपको एक अच्छा करियर चुनने में मदद करेगी। साथ ही अगर आपने इस फील्ड में शुरुआत करने का मन बना लिया है तो आपको कहेगे बेस्ट ऑफ़ लक और मिलते है अगले आर्टिकल में एक और बिजनैस आइडिया के साथ।

Leave a Comment