दो नंबर से पैसा कैसे कमाए : दोस्तों यह तेजलपीडिया मनी गुरु का यह 15 वां आर्टिकल है। यहाँ हम ऑनलाइन या ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीको पर एक नया आइडिया लेकर आए है। आज के आर्टिकल में हम दो नम्बर के पैसे पर बात करने वाले है।
अमूमन अधिकतर लोग जीवन के गुजर बसर के लिए ईमानदारी से मेहनत की मजदूरी करना पसंद करते है। दूसरे शब्दों में यह खून पसीने की कमाई होती है। यह अपनी मेहनत से कमाए गये पुण्य के बराबर होती है।
वही जिस तरह हर चीज के दो पहलू होते है उसी तरह कमाई के भी दो नजरिये है। पहला नैतिक और ईमानदारी की कमाई तो दूसरा अनैतिक और बेईमानी से कमाई का है। गैर कानूनी तरीको से कमाई गई दौलत को हम दो नम्बरी धंधा भी कहते है।
अगर आप किसी भी मकसद को लेकर दो नम्बर से पैसे कैसे कमाए इस विचार को खोज रहे है तो यह आर्टिकल आपकी मदद कर सकता है। यहाँ हम आपको टॉप दस अनैतिक और गैर कानूनी तरीके से कमाए जाने वाले धन के तरीको के बारे में बताएंगे।
दो नंबर से पैसा कैसे कमाए

लेख शीर्षक | दो नम्बर का पैसा कमाने के तरीके |
श्रेणी | पैसे कमाने के तरीके |
निवेश | एक लाख न्यूनतम |
कमाई | दस लाख मासिक |
रिस्क | 100% |
कोई देश या समाज में धन कमाने के अलग अलग तरीके होते है। कानूनी तरीके से कमाया गया धन व्यक्ति को सुख और संतोष देता है। वही दो नंबर की कमाई से कमाया गया धन केवल लालच और अपराध को ही जन्म देता है।
बावजूद इनके कुछ लोग पैसे को इतना महत्वपूर्ण मानते है कि उसके कमाने का तरीका चाहे नैतिक हो या अनैतिक उतना महत्व नहीं रखता। बहुत बार देखा गया कि पाप की कमाई एक दिन व्यक्ति को केवल दुःख ही देती है।
इस आर्टिकल में हम एक एक करके उन सभी दो नम्बर के धंधों और उससे होने वाली कमाई के बारे में आपको बताते है। हमारा मकसद उन तरीको की तरफ प्रोत्साहित करना नहीं है बल्कि एजुकेशन के पर्पज से आपको इसकी जानकारी दे रहे है।
दो नंबर से पैसे कमाने के तरीके
बहुत से ऐसे तौर तरीके है जिनके बारे में आपने सुन रखा होगा। साथ ही दो नम्बर की कमाई के ऐसे नये नये तरीके भी सामने आते जाते है जिनकी जानकारी आम लोगों को नही होती है।
दूसरे शब्दों में कहे तो एक तरह से ये सभी फ्रोड है। जो कभी अपने पेशे, व्यवसाय, जमीर या कर्तव्यों से पैसे के लिए किए होते है। चलिए एक एक कर भारत में प्रचलित दो नम्बर की कमाई के तरीको के बारे में जानते है।
मादक तस्करी
जितने भी गैर कानूनी ड्रग्स और नशीली वस्तुएं है उनकी एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में तस्करी होती है। कुछ राज्यों में हालात बेहद खराब है बड़े बड़े तस्करी के रैकेट इन कामों को अंजाम देते है तथा गैर कानूनी नशे की वस्तुओं की सप्लाई चैन के रूप में काम करते है।
इस तरह के अवैधानिक काम करने वाले लोग एक एक दिन में लाखों रु तक की कमाई करते है। पुलिस और प्रशासन से छुपके ये अपना धंधा चलाते है। कॉलेज में पढ़ने वाले युवक और व्यसनी इनके मुख्य टार्गेट होते है।
रिश्वत
हमारा देश वैसे भी रिश्वतखोरी यानी भ्रष्टाचार के कारण वैसे भी जाना जाता है। अनैतिक और गैर कानूनी कामों को पैसे के द्वारा करवा लिया जाना आम बात है। छोटे से छोटे ऑफिस काम से लेकर करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट रिश्वत के दम पर पास हो जाता है।
हमारे प्रशासन के कई विभाग तो इस काम के लिए बेहद कुख्यात है। पैसे फेको और तमाशे देखो वाली कहावत चलती है। सरकारी विभागों में लगे कई कर्मचारी से लेकर अफसर इस दो नम्बरी काम से महीने की लाखों रु की कमाई करके बड़ी बड़ी कोठी बंग्ला और गाड़ियाँ खरीदते है।
जुआ
गेम्ब्लिंग यानी जुआ हमारे देश में हजारो साल से जीवन बर्बादी का एक माध्यम बना हुआ है। हर दौर में यह एक स्वरूप में विद्यमान रहा है। यह एक लत लगने वाली बुराई है जिसको लग जाती है वो या तो करोड़पति हो जाता है या सड़क पर आ जाता हैं।
आजकल यह ऑनलाइन गेम्स, बिडिंग और ट्रेडिंग के रूप में देश के युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। रातोरात करोड़पति बनने का ख़्वाब देखकर युवा इस कद्र इसकी लत में आ जाते है कि उन्हें अपनी जिन्दगी भी गंवानी पड़ती है।
डुप्लीकेसी
भारत विश्व का सबसे बड़ा बाजार है। देश में आपको एक ब्रांड्स के सैकड़ों वेरिएंट मिल जाएंगे। असली और नकली की पहचान में अच्छे अच्छे मार खा सकते है। कीमती ब्रांड्स की वस्तुओं प्रोडक्ट के नकली कॉपी आज बाजार में भरे पड़े है।
यह एक कानूनन जुर्म का काम है मगर इस काम में इतना पैसा है कि लोग किए बगैर रह नहीं पाते है। क्लोथ्स, इलेक्ट्रानिक और खान पान की चीजो के अलावा दवाइयों में भी नकली ब्रांड की कॉपी वस्तुओं के जरिये माफिया लोग बड़ी कमाई करते है।
लोटरी टिकट
हमारे देश में आज भी हर उम्र के लोगों का ऐसा बड़ा तबका है जो रातों रात अमीर बनने का ख़्वाब देखते है। उनके इन सपनों को लोटरी कम्पनी अपने बिजनैस के लिए उपयोग में लाती है। आकर्षक लोटरी ऑफर और उससे मालामाल होने के झूठ ख़्वाब दिखाकर खूब लूटा जाता है।
दो नम्बर की केटेगरी का यह धंधा भारत के हर छोटे बड़े शहर में फल फूल रहा है। कानून की नजर में गैर कानूनी होने के बावजूद इसे रोका नहीं जा सकता है। लोग ख़ुशी ख़ुशी लोटरी की टिकते खरीदते है कुछ गिने चुने लोगों का ही भाग्य चमकता है मगर लोटरी कम्पनियों का सोना ही सोना है।
पायरेट्स मूवी, वेब सीरिज और अन्य मेटेरियल बेचकर
भारत में पायरेसी अवैध है जो भी इस कार्य में सम्मिलित है वे कानून के खिलाफ काम करते है। यह एक दंडनीय अपराध होने के बावजूद भी रोज नई रिलीज होने वाली फिल्म या वेब सीरिज कई साईट द्वारा इसे पाइरेट करके पब्लिश कर दिया जाता है। ऐसा करने से फिल्म निर्माताओं को करोड़ों रुपयों का नुक्सान होता है।
वहीं इस तरह की पाइरेट्स वेबसाइट चलाने वाले एक ही दिन में लाखों रूपये की कमाई कर लेते है। पाइरेट्स इंडस्ट्री में प्रीमियम वर्जन की फिल्मों, गेम्स, सोफ्टवेयर आदि वेबसाइट पर या ऑफलाइन डीवीडी के माध्यम से धड़ल्ले से बिक रहे है।
चट्टा बाजार से पैसे कमाए
कानूनी रूप से हमारे देश में चट्टा पूरी तरह प्रतिबंधित है। बावजूद इसके भारत में बड़े बड़े शहरों के चट्टा बाजार विश्व प्रसिद्ध है। जहाँ रोजाना अरबों रूपये का बिजनेस होता है। बहुत से लोग पैसा गंवाते है तो कुछ लोग इसकी मदद से पैसा कमाते भी है।
देश दुनिया की हर छोटी बड़ी घटना पर चट्टा लगता है। चट्टा बाजार में अनुभवी और नॉलेज रखने वाले लोग सही जगह दांव लगाकर नये आने वाले लोगों की सम्पति हड़प जाते है। चुनावी नतीजो, क्रिकेट मैच, मौसम आदि पर चट्टे के भाव कई बार समाचारों में सुर्खियाँ भी बनते है।
विवादित संपत्ति से पैसे कमाए
यह रियल एस्टेट से जुड़ा बिजनेस है जिसमें विवादित भूमि या प्लाट घर आदि के सेटलमेंट या उसकी खरीद बिक्री का धंधा है। अमूमन लोग विवादित सम्पतियों की खरीद से दूर ही रहते है इस कारण उसकी रेट भी कम हो जाती है। अगर आपकी कानूनी पकड़ अच्छी है तथा हर तरह के धन बल से समर्थ है तो विवादित प्रोपर्टी के बिजनेस में उतर सकते है।
कई बार माफिया लोग किसी शरीफ आदमी या बाहर रहने वाले व्यक्ति की प्रोपर्टी पर अपना हक जताने लग जाते है। कई तरह के डीलर उनके बीच समझौता करवाते है। जबकि कुछ लोग ऐसी प्रोपर्टी को खरीद लेते है। इस बिजनेस में अपार पैसा है वहीँ रिस्क भी काफी अधिक ही रहती है।
Asked by people
प्रश्न- दो नम्बर का पैसा कैसा होता है?
उत्तर – टर्म दो नम्बर का पैसा का आशय यह है कि गैर कानूनी तरीको से कमाई गई धनराशि को हम दो नम्बर का पैसा या धंधा कह सकते है।
प्रश्न- सबसे अधिक दो नम्बर का पैसा किस काम में मिलता है?
उत्तर – अगर हम बात करे उन प्रोफेशन की जिनसे दो नम्बरी पैसा बहुत अधिक मात्रा में कमाया जा सकता है उनमें तस्करी, लोटरी, जुआ और रिश्वत प्रमुख है।
प्रश्न – क्या दो नम्बर का पैसा कमाना सही है?
उत्तर – अमूमन यह माना जाता है कि गलत तरीके से कमाया गया धन व्यक्ति के पतन का कारण बनता है इसलिए मेरे हिसाब से दो नम्बर के तरीको से पैसा कमाना सही नहीं है।
अंतिम शब्द
तो दोस्तों यह था भारत में दो नंबर से पैसा कैसे कमाए का लेख। उम्मीद करते है आपको यह पसंद आया होगा। इस लेख के शुरू में हमने जाना कि दो नम्बर का धंधा क्या होता है। किन किन रूपों यह हमारे देश में चल रहा है।
क्यों हमें इन धंधों से दूर रहना चाहिए तथा ईमानदारी की कमाई करके ही जीवन जीना चाहिए। हमने दो नंबर का पैसा कमाने के कुछ तरीको रिश्वत, भ्रष्टाचार, जुआ, लोटरी, डुप्लीकेसी आदि के बारे में जाना है। मिलते है एक नये बिजनैस आइडिया और पैसा कमाने के तरीके के साथ।