बाड़मेर में पैसे कैसे कमाए इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। राजस्थान के पश्चिम में रेतीलो धोरो के बीच बसा बाड़मेर शहर काफी समृद्ध है और कनेक्टिविटी अन्य शहरों से बहुत अच्छी है। अगर आप बाड़मेर में रहकर यहाँ पैसे कमाने चाहते है तो कई सारे आप्शन है जिन्हें आप उपयोग में ले सकते है।
मध्यम श्रेणी के शहरों में बाड़मेर की गिनती की जाती है। यहाँ की भौगोलिक परिस्थितियाँ काफी विषम भी है। रोजगार के अवसरों में शहरी क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्रों से काफी अधिक सुरक्षित है। शहर या आसपास में बड़ी नौकरी या बिजनेस बड़ी आसानी से करके लाखों रु महीने की कमाई की जा सकती है।
यहाँ हम एक दर्जन से अधिक बिजनेस आइडिया पर आपके साथ बात करने वाले है। कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाले बाड़मेर जिले में परम्परागत कार्यों के अतिरिक्त किन नयें सेक्टर में आप हाथ आजमाकर अच्छी कमाई कर सकते है।
अगर आप बाड़मेर से है अथवा कही और से है तथा बाड़मेर में किसी तरह का बिजनेस करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपकी बहुत मदद कर सकता है। भौगोलिक रूप से यह क्षेत्र आपके किन बिजनेस आइडिया के लिए परफेक्ट हो सकता है इसकी पहचान आप खुद कर सकते है।
2025 में बाड़मेर में पैसा कैसे कमाए

भारत का दुबई कहा जाने वाला बाड़मेर शहर तेल और कोयला उत्पादन के लिए विख्यात है। 15 वीं सदी में स्थापित बाड़मेर जिला क्षेत्रफल के लिहाज से राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। अधिकतर जनसंख्या गाँवों में बसती है तथा आजीविका, अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बड़ी संख्या में लोग बाड़मेर शहर की ओर पलायन करते है।
वैसे बात की जाए बाड़मेर में किए जाने वाले बिजनेस की तो अधिकतर परम्परागत व्यवसाय अच्छे फल फूल रहे है। महानगरों की तर्ज पर शुरू होने वाले स्टार्ट अप भी अच्छे मुनाफा देते है। लोगों के पास अच्छी आमदनी होने के कारण कैश फ्लो अच्छा रहता है जिससे बिजनेस या किसी नये काम धंधे के सफल होने के चांस भी अधिक बने रहते है।
बाड़मेर में पैसे कमाने के तरीके व बिजनेस
अगर आप बाड़मेर शहर में किए जाने वाले बिजनेस और पैसे कमाने के तरीको के बारे में जानने की रूचि रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल में हम उन सभी तरीको के बारे में एक एक करके आपको बताने वाले है। उम्मीद करते है यह आपकी मदद करेगा।
चलिए अब बिना अधिक समय गंवाए उन तरीको के बारे में जानना शुरू करते है। जिन बिजनेस आइडिया में कम से कम निवेश के साथ ही साथ रिस्क भी कम हो। क्षेत्रीय विशेषताओं के कारण आप उस बिजनेस में अच्छा काम भी कर सके।
टी पॉइंट
बाड़मेर शहर में चाय पीने का प्रचलन अन्य शहरों की तरह बहुत अधिक है। आए दिन एक नये नाम से टी स्टाल या टी पॉइंट खुल रहा है। बहुत छोटे से निवेश के साथ शुरू किए जाने वाले इस बिजनेस में महीने के 5 से 10 लाख रु बड़ी ही आसानी से कमाए जा सकते है।
अगर आप चाय बनाने में रूचि रखते है या आप में चाय बनाने का अच्छा हुनर है तो आप इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। अच्छी ऑन रोड जगह पर अपने टी पॉइंट को खोलकर आप अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते है। आने वाले समय में भी इस बिजनेस के ग्रो होने की बहुत अधिक सम्भावना है।
फिजिकल या गेम्स एकेडमी
अगर आप बाड़मेर में अच्छा खासा निवेश करके कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये दो आइडिया बेहद सफल साबित हो सकते है। शहर में फिजिकल की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स और खेलों का प्रशिक्षण लेने के लिए कोई अच्छी अकेडमी नहीं है।
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 5 लाख तक के निवेश की आवश्यकता पड़ सकती है। मगर आने वाले समय में इस फील्ड में अच्छा स्कॉप देखा जा सकता है। इन दोनों क्षेत्रों में शहर में कम्पीटीशन बिलकुल नहीं है इसलिए इस अवसर का लाभ लिया जा सकता है।
जिम और योगा ट्रेनिंग
बाड़मेर में भी लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक रहते है। शहर में यूथ की एक बड़ी तादाद बॉडी बिल्डिंग के लिए अच्छे स्थान और ट्रेनर की आवश्यकता महसूस करती है। अगर आप इस फील्ड में रूचि रखते है तो कई इलाकों में से किसी एक अच्छी जगह का चुनाव करके अपने सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं।
निवेश के लिहाज से यह बिजनेस भी काफी खर्चीला हो सकता है। मगर एक बार के निवेश के बाद रेगुलर पेसिव इनकम जनरेट की जा सकती है। जिम और योगा ट्रेनिंग बिजनेस की शुरुआत आप 5 से 10 लाख रूपये तक के निवेश से कर सकते है।
विडियो और रील्स एडिटिंग स्टूडियो
सबसे कम निवेश और बहुत अधिक सम्भावनाओं के बिजनेस आइडिया की बात करे तो बाड़मेर शहर में विडियो व रील्स एडिटिंग का काम सबसे अधिक पैसा दे सकता है। शहर के लाखों युवा अपनी विडियो को प्रोफेशनल एडिटर के द्वारा बनवाने और वायरल करने के ख़्वाब देखते है।
दो तीन कैमरामैन और एडिटर की मदद से एक बेहतरीन डिजिटल स्टूडियो की शुरुआत की जा सकती है। इस फील्ड में क्वालिटी और वाजिब दाम में काम करने वाले बहुत जल्द शौहरत पाते है। आप भी इस तरह के काम में रूचि रखते है तो अच्छी तरह जानकारी प्राप्त करने के बाद इसकी शुरुआत कर सकते है।
ट्यूशन टीचिंग
शहरों में बच्चों को ट्यूशन भेजने का क्रेज बहुत अधिक है। अगर आप पढ़े लिखे है तथा पढाने में रूचि रखते है तो ट्यूशन के जॉब के लिए खुद को तैयार कर सकते है। अगर आपके पास संसाधन अधिक है तो आप आवासीय हॉस्टल भी खोल सकते है।
स्वतंत्र रूप से ट्यूशन जॉब करना चाहते है तो 5-10 बच्चों को नियमित एक दो घंटे पढ़ाकर उनके गृहकार्य में मदद करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
टूरिस्ट सर्विस से पैसा कमाए
हर साल बाड़मेर और आसपास के पर्यटक स्थलों को देखने के लिए लाखों की संख्या में देशी और विदेशी लोग आते है। जिले में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है। अगर आपके पास चार पहिया वाहन है तो आप इस बिजनेस के बारे में अधिक विचार कर सकते है।
अपनी छोटी सी टूरिस्ट गाइड की कम्पनी खोलकर उसके सोशल मिडिया पेज या वेबसाइट बनाकर बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ अपनी पहुँच बना सकते है। यह बारह महीने चलने वाला बिजनेस है जिसमें निवेश भी बहुत कम होता है और कमाई बहुत अधिक होने की सम्भावना रहती है।
ऑटो रिक्शा चलाकर
बहुत कम पढ़े लिखे व्यक्ति बाड़मेर शहर में ऑटो रिक्शा चलाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है। शहर में हजारों लोग इस बिजनेस में पहले से है तथा दिनोदिन लोगों की बढ़ती भीड़ के चलते भी इसकी डिमांड बढ़ ही रही है।
एक से दो लाख के खर्च में रिक्शा लेकर आप इस बिजनेस में उतर सकते है। इस धंधे में रोजाना कैश कमाई के साथ साथ कम से कम रिस्क भी है। आप अपने बिजनेस के मालिक स्वय होते है। आप अपनी इच्छा से काम करने जा सकते है अथवा छुट्टी पर भी रह सकते है। बाड़मेर शहर में ऑटो रिक्शा चालक 50 हजार रूपये तक मासिक कमाई आसानी से कर लेते है।
किराणा की दूकान खोलकर
हमारे देश में कोई सा भी गाँव या शहर हो वहां किराने की दूकान खोलना सबसे सेफ बिजनेस माना जाता है। बाड़मेर शहर में भी यह पैसा कमाने का अच्छा जरिया साबित हो सकता है। थोक किराने की दूकान खोलकर आप महीने की एक से दो लाख रूपये की कमाई बड़े आराम से कर सकते हैं।
इस बिजनेस में शुरूआती समय आपको दो लाख रूपये तक के इन्वेस्टमेंट की जरूरत पड़ सकती है। आप अकेले काम करके भी किराना की दुकान बड़े आराम से चला सकते है। यह जॉब अच्छा रिटर्न भी देता है और रिस्क भी बहुत ही कम है।
राजमिस्त्री का काम करके पैसे कमाए
अगर आप कम पढ़े लिखे है तब भी यह स्किल सीखकर एक आम मजदूर की तुलना में कम से कम दो गुनी कमाई कर सकते है। बाड़मेर शहर में चिनाई, पलस्तर जैसे निर्माण कार्यों के लिए रेगुलर राजमिस्त्री की आवश्यकता बनी रहती है। कहने का मतलब यह है कि अगर आप अच्छे कारीगर है तो यहाँ आपको काम बड़ी सरलता से मिल सकता है।
किसी एक बिल्डिंग या प्रोजेक्ट के काम से आपको छः महीने से लेकर 1 साल तक का अग्रिम काम मिल सकता है। इस काम में रिस्क भी बहुत कम है तथा मेहनत की तुलना में मजदूरी भी अच्छी मिलती है। यह मेहनतकश काम है इसलिए आपका शरीर मजबूत है तभी लम्बे समय तक काम कर सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – बाड़मेर में रोजाना कितनी कमाई की जा सकती है?
उत्तर – बाड़मेर शहर में कोई भी काम धंधा करके रोजाना 3 से 5 हजार रूपये की कमाई बड़ी आसानी से की जा सकती है।
प्रश्न – बाड़मेर में नया बिजनेस क्या है?
उत्तर – बाड़मेर में टूरिस्ट गाइड, टी पॉइंट, विडियो एडिटर जैसे काम किए जा सकते है जिसमें प्रतियोगिता कम है।
प्रश्न – बाड़मेर में कौनसे परम्परागत व्यवसाय अधिक सफल है
उत्तर – परम्परागत व्यवसायों में किराना की दूकान, चाय या सब्जी की दूकान, हार्डवेयर, कपड़े या फेन्सी स्टोर बहुत सफल काम धंधे माने जा सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यह था बाड़मेर में पैसा कैसे कमाए का यह आर्टिकल। यहाँ हमने बाड़मेर शहर में रहकर किन तरीको से पैसे बनाया जा सकता है। हमने शुरू में बाड़मेर की धरातलीय विशेषताओं और बिजनेस के परिद्रश्य पर बात की।
हमने टी पॉइंट, जिम और योगा अकेडमी, फिजिकल और गेम्स प्रशिक्षण, विडियो एडिटिंग, ट्यूशन टीचिंग, टूरिस्ट बिजनेस और ऑटो रिक्शा के व्यवसाय के बारे में जाना है।
इन बिजनेस आइडिया में से आपको कोई काम पसंद आया हो तो आपको बेस्ट ऑफ़ लक कहते है। हमें उम्मीद है इस लेख से आपको कुछ न कुछ मदद अवश्य मिली होगी। फिर मिलते है तेजलपीडिया के एक और बिजनेस आइडिया के साथ।