2025 में अनपढ़ पैसे कैसे कमाए | कमाई के बेहतरीन तरीके

दोस्तों अनपढ़ पैसे कैसे कमाए में आपका स्वागत है। यह तेजलपीडिया का 19 वां आर्टिकल है जिसमें हम पैसा कमाने का एक और बेहतरीन लेख आपके लिए लेकर आए है। यहाँ आपके साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन बेहतरीन तरीके शेयर कर रहे है जो आपको भी पसंद आएँगे।

आज के दौर में क्या कमाई करने के लिए पढ़ा लिखा होना जरुरी है? क्या अनपढ़ व्यक्ति महीने के 50 हजार एक लाख रु नहीं कमा सकता? इस आर्टिकल में हम इन्ही उपायों पर आपके साथ बात करने वाले है। उम्मीद है आपको इससे लाभ मिलेगा।

दो दर्जन से अधिक लोकप्रिय व्यवसाय है जिन्हें अपनाकर अनपढ़ व्यक्ति भी अपार पैसा कमा सकता है। घर बैठे, अपने गाँव या अपने शहर में रहकर भी पैसे कमाए जा सकते है। ईमानदारी के साथ इन व्यवसायों को अपनाकर अच्छी खासी कमाई करना सम्भव है।

अमूमन यह माना जाता है कि अनपढ़ व्यक्ति का जमाना नहीं है वे केवल कड़ी मेहनत और परिश्रम वाले ही काम कर सकते है। जबकि असल में ऐसा नहीं है। बहुत से ऐसे बिजनैस है जिन्हें कम पढ़े लिखे व्यक्ति भी बड़ी आसानी से कर सकते है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी रोजगार के कई सारे कामों को करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते है।

अनपढ़ पैसे कैसे कमाए

2025 में अनपढ़ पैसे कैसे कमाए | कमाई के बेहतरीन तरीके
लेख शीर्षकअनपढ़ व्यक्ति पैसे कैसे कमाए
श्रेणीपैसे कमाने के व्यवसाय
निवेश50 हजार से 2 लाख
कमाई50 हजार से 1 लाख रु मासिक
रिस्क10%

पैसा कमाना हर व्यक्ति की जरूरत है। पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ सभी को अपने परिवार का पालन करने के लिए अच्छे खासे पैसे कमाने पड़ते है। जीवन निर्वाह के लिए व्यक्ति अपनी योग्यता के हिसाब से नौकरी की खोज करता है। अधिक पढ़े लिखे लोग बड़े बड़े पदों की नौकरी प्राप्त करने के प्रयास करते है।

वहीं कम पढ़े लिखे लोग छोटी बड़ी मेहनत मजदूरी का काम करते है या अपना कोई पारम्परिक व्यापार चलाते है। अगर बड़े उद्योग पतियों के नामों को देखेगे तो पाएगे कि वो अधिक पढ़े लिखे नहीं है। उन्होंने कोई विदेशों से बड़ी यूनिवर्सिटीज से डिग्रीयां नहीं ली है।

बहुत से बड़े कारोबारी 10th फेल या स्कूल के ड्राप आउट है मगर वे अपने फील्ड के सरताज है। इस बात से यही निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि अधिक पढ़ा लिखा होना सफल होने के लिए उतना जरुरी नहीं है। कम पढ़ा लिखा या अनपढ़ व्यक्ति भी कारोबार में नामी डिग्रीधारियों से अधिक काबिल हो सकता है। लोग जीवन के साथ साथ सेल्फ एजुकेशन से स्वयं का परिष्कार करते रहते है।

अनपढ़ व्यक्ति के पैसे कमाने के तरीके क्या है

आर्टिकल के इस हिस्से में हम उन काम धंधों के बारे में एक एक करके विस्तार से जानेगे जिसमें शिक्षा, डिग्री आदि की अहमियत उतनी नहीं है। कहने का मतलब यह है कि वे कौन कौनसे धंधे है जो कम पढ़ा लिखा या अनपढ़ व्यक्ति भी कर सकता है। तथा बड़ी इनकम कमा सकता हैं।

इस लेख में आपके साथ करीब एक दर्जन से अधिक बिजनैस आइडिया शेयर कर रहे है। उम्मीद करते है आपको यह बहुत पसंद भी आएगे तथा आपको इससे बड़ी मदद भी मिलेगी।

किसी व्यवसाय के बारे में निर्णय बना लेने से पहले आपको उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

तो चलिए बगैर वक्त गंवाए अनपढ़ व्यक्ति पैसे कैसे कमाए उन तरीको के बारे में एक एक करके जानना शुरू करते है।

प्रोपर्टी का बिजनैस

रियल एस्टेट में अथाह पैसा है। जमीने प्लाट और घरों की खरीद बिक्री का धंधा छोटे बड़े गाँव से लेकर शहरों में धडल्ले से चलते है। इस काम को करने के लिए अच्छा पढ़ा लिखा होना कही भी जरुरी नहीं है। धंधे की बेसिक समझ रखने वाला आदमी इसमें अच्छा करियर बना सकता है।

प्रोपर्टी के बिजनेस में ऐसे हजारों उदाहरण मिल जाएगे जो लोग अनपढ़ है मगर उनका अनुभव इतना अधिक है। कि ग्रेजुएट लोग उनकी गणित के आगे लाचार बन जाते हैं। इसलिए अगर आप अनपढ़ है तब भी इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है।

सब्जी का धंधा

फल सब्जियां हर घर की जरूरत होती है। बाजार में रेडी लगाकर फल सब्जी वाला महीने का कितना कमा लेते होंगे? आपको जानकर ताज्जुब होगा। महीने का 30-40 हजार का इन्वेस्टमेंट करके फल सब्जी की रेड़ी लगाने वाले महीने के दो से तीन लाख रु बड़ी आसानी से कमा लेते है।

बड़ी से बड़ी प्रतिष्ठित नौकरियों में इतनी सैलरी नहीं मिलती है। हाँ इतना जरुर है कि कम आबादी वाली जगहों पर कमाई कम हो सकती है मगर प्रॉफिट मार्जिन अन्य बिजनेस से फल सब्जी में सबसे अधिक है। इस काम को शुरू करने के लिए बेसिक गणित आना ही काफी है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी आसानी से जोड़ घटाव करके इस बिजनेस को कर सकता है।

सिलाई का काम करके

हर घर में छोटे बच्चे से लेकर बड़े बूढ़े और महिलाएं अपने कपड़े साल में कई मौको पर कपड़े सिलवाते है। एक हुनरमंद सिलाई का काम करके कोई भी व्यक्ति बड़ी कमाई कर सकता है। एक दिन की अपने स्टोर पर बैठकर दो तीन ड्रेस की सिलाई करके महीने के 60 से 90 हजार रु बड़ी आसानी से कमा सकते है।

सिलाई के काम में लगे लोगों का अधिक पढ़ा लिखा होना या डिग्रीधारी होना जरुरी नहीं है। बहुत कम पढ़े लिखे या पूरी तरह से अनपढ़ व्यक्ति भी इस काम में अपने करियर की शुरुआत कर सकते है। हर गाँव से शहर तक सभी जगहों पर सिलाई के काम की शुरुआत की जा सकती है।

दूध बेचकर

दूध तथा दूध से बनने वाले प्रोडक्ट के भाव दिनोदिन आसमान छू रहे है। दूध के बिजनेस में खपत और बिक्री के बिच की बचत काफी अधिक होती है। यानी दूध बेचने के काम में भी प्रॉफिट का मार्जिन बहुत अधिक है। दूध बेचने का काम करके कोई भी व्यक्ति महीने के 50 हजार रूपये तक बड़ी आसानी से कमा सकते है।

इस काम को करने के लिए अधिक पढ़ा लिखा होना भी जरुरी नहीं है। बहुत कम पढ़ा लिखा आदमी भी दूध बेचने के इस काम की शुरुआत कर सकते है। अपने गाँव या शहर में कुछ घरों में दूध की सप्लाई शुरू करके इस बिजनेस की शुरुआत की जा सकती है।

किराने की दुकान

अनपढ़ व्यक्ति के लिए बिजनैस के आइडिया में अपने गाँव या शहर में एक किराना की दूकान खोलना भी अच्छा विकल्प है। बेसिक जोड़ बाकी का ज्ञान रखने वाला व्यक्ति भी इस तरह के काम को बड़ी आसानी से कर सकते है। हालांकि यह बिजनेस पूरी तरह से इन्वेस्टमेंट पर आधारित है मगर इसमें भी पैसे कमाने की अपार सम्भावनाएं मौजूद है।

बात करे इस बिजनेस से कमाई की तो महीने के एक लाख से पांच लाख रु की कमाई बड़ी आसानी से की जा सकती है। अपने घर पर रहकर किये जाने वाले व्यवसायों में जनरल स्टोर एक बहुत अच्छा आप्शन है। अगर आपका हिसाब किताब में हाथ अच्छा है तो आप इसकी तरफ अपने करियर को दिशा दे सकते है।

टी स्टॉल खोलकर पैसे कमाए

कम पढ़े लिखे या अनपढ़ व्यक्ति के लिए टी स्टॉल खोलना एक आइडियल जॉब हो सकती है। चाय, काफी और दूध पीने वालों की एक बड़ी तादाद हर गाँव शहर में होती है। बहुत ही कम निवेश के साथ शुरू होने वाले इस बिजनेस में रिस्क भी बहुत कम ही होती है।

स्पेशल टी और नाश्ते के कुछ प्रोडक्ट साथ बेचकर एक सुनहरे सेट अप की शुरुआत की जा सकती है। बहुत कम समय में चाय बनाने की ट्रिक्स जानकर मसालों के सही उपयोग के साथ इस बिजनेस में मोटी कमाई की जा सकती है। आजकल के कई टी पॉइंट अपने एक फ़ॉर्मूले के साथ चाय की पैकिंग भी बेचना शुरू कर देते है जिससे उन्हें अतिरिक्त आय और फेम भी मिलती हैं।

इस तरह आप बेहद कम मेहनत, निवेश, रिस्क और अनुभव के साथ इस बिजनेस को अपना सकते है। बात करे चाय की दूकान से कमाई की तो महीने के 20 से 30 हजार रूपये की कमाई बड़ी सरलता से की जा सकती है। चाय की दूकान खोलने के लिए आइडियल जगह कॉलेज, स्कूल या अस्पताल के पास हो सकती है।

ऑटो रिक्शा या इको गाड़ी चलाकर

ट्रेवल बिजनेस हमेशा से फायदेमंद सौदा होता है। एक अनपढ़ व्यक्ति अपने गाँव या शहर में कमाई के लिए ऑटो रिक्शा या फोर व्हीलर इको गाडी की मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इस बिजनेस को करने के लिए जाहिर है शुरू में गाड़ी किराए पर या स्वयं की खरीदने के लिए कुछ निवेश करना पड़ सकता है।

भले ही कोई व्यक्ति अनपढ़ हो अगर वह शहर की सभी प्रसिद्ध जगहों के बारे में जानकारी रखता है और पैसे के हिसाब किताब को समझता है तो यह बिजनेस कर सकता है। इस धंधे में कमाई की बात करे तो महीने की 50 से 70 हजार रु तक की इनकम बड़ी सरलता से की जा सकती है। वहीं रिस्क बिलकुल ना के बराबर है।

राजमिस्त्री का काम करके पैसे कमाए

बिल्डिंग और भवन निर्माण करने वाले राजमिस्त्री की मजदूरी एक आम मजदूर से कई गुना अधिक है। आजकल वे निर्माण कार्य को कांट्रेक्ट पर लेते है जिससे उनकी दिहाड़ी और बड़ी हो जाती है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी इस काम को सीखकर बड़ी आसानी से कर सकता है।

राजमिस्त्री के काम को एक बार सीख लेने के बाद इसमें न तो अधिक निवेश की जरूरत होती है न ही कोई रिस्क है। यह देखा जाता है कि अच्छा व्यवहार और काम करने वाले मिस्त्री के पास निरंतर काम आता रहता है उनका हर एक प्रोजेक्ट 6 से 8 महीने का रोजगार दे जाता है। गाँवों में रोजाना 2000 और शहरों में 4000 तक मिस्त्री दिहाड़ी में मजदूरी करते है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न- क्या अनपढ़ व्यक्ति पैसे कमा सकते है?

उत्तर – जी बिलकुल, अनपढ़ व्यक्ति भी कई सारे व्यवसायों को चुनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते है।

प्रश्न – अनपढ़ इंसान कितने रु कमा सकते है?

उत्तर – व्यक्ति के हुनर और निपुणता पर कमाई निर्भर करती है। फिर भी कोई सा भी व्यवसाय या मजदूरी का काम चुनकर भी अनपढ़ व्यक्ति महीने के 20 से 75 हजार रु की मासिक कमाई कर सकते है।

प्रश्न – एक अनपढ़ आदमी कौन कौनसे काम कर सकता है?

उत्तर – बात करे एक अनपढ़ व्यक्ति द्वारा शुरू किए जाने वाले बिजनैस की तो कृषि, पशुपालन, सब्जी की दूकान या किराने की दुकान का व्यवसाय शुरू किया जा सकता है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था अनपढ़ पैसे कैसे कमाए। उम्मीद करता हूँ आपको यहाँ दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहाँ हमने कई सारे ऐसे बिजनेस के बारे में बात की है जिनसे एक अनपढ़ व्यक्ति भी पैसे कमा सकते है।

हमने आर्टिकल की शुरुआत में यह जानने का प्रयास किया कि अनपढ़ व्यक्ति के सामने आज के समय में कहा कहा कमाने के अवसर है। इसके बाद हमने कुछ तरीको के बारे में एक एक कर जाना।

आपको कोई तरीका पसंद आया हो तो आपको बेस्ट ऑफ़ लक कहते है तथा मिलते है किसी एक और धन कमाने के तरीके के साथ।

Leave a Comment