गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यूनिक और आसान तरीके

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? : दोस्तों तेजलपीडिया मनी गुरु का यह 8 वाँ आर्टिकल है। इसमें हम घर बैठे पैसे कमाने और बिजनैस आइडिया पर आपके साथ नया मैथड लेकर आते है। इस लेख में हम गाँव में घर बैठे पैसे कमाने के तरीको के बारे में आपसे चर्चा करने वाले है।

भारत के गाँवों में एक बड़ी आबादी निवास करती है। उन लोगों को ग्राहक के रूप में देखकर कई सारे जीरो इन्वेस्टमेंट के आइडिया आपको बताएगे। साथ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के व्यवसायों की बात करेगे।

जरुरी नहीं है शहर में रहकर ही कोई बिजनेस किया जाए। एक तरफ जहाँ शहर में अधिक कमाई होती है तो वही खर्च भी गाँव के मुकाबले अधिक आता है। इस मायने में गाँव से किसी काम की शुरुआत करनी बजट के लिहाज से बेहद कारगर हो सकती है

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए? यूनिक और आसान तरीके
लेख शीर्षकगाँव में पैसे कमाने के तरीके क्या है
श्रेणीपैसे कमाने का तरीका
निवेश10 हजार से 5 लाख
कमाई20 हजार से 2 लाख मासिक
रिस्क10%

आज के समय रोजगार के इतने अवसर पैदा हो चुके है जिससे शहर जाना अब मजबूरी नहीं रही है। आपको इस आर्टिकल में पूरी गाइड देगे कि कैसे आप गाँव में कोई बिजनेस सेटअप कर सकते है।

यदि आप गाँव में स्वरोजगार को लेकर बेहद गम्भीर है तो आपको ध्यान से इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना चाहिए। यहाँ ऐसे एक दर्जन से अधिक आइडिया देगे जिनसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरीके से पैसे कमाए जा सकते है।

गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

गाँव में बिजनेस की शुरुआत करने से पूर्व आपको एक बार गणित अवश्य मिला लेना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि यहाँ जो आइडिया शेयर किए गये है उनके अनुसार आपकी क्षमता कितनी है, आपकी रूचि कैसी है।

आप कहाँ तक पढ़े है। यह भी मायने रखता है कि आप किस तरह के काम को अधिक कुशलता से कर सकते है। यह माना जाता है कम पढ़े लिखे है तो परम्परागत कार्यों की तरफ देखना चाहिए।

वहीं अगर आपने किसी कौशल विशेष में महारत हासिल की है तो आप ऑनलाइन किए जाने वाले कार्यों के लिए भी कोशिश कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह के कामों के बारे में चर्चा करेगे। सभी काम आपको महीने के 30 से 50 हजार रूपये की इनकम आसानी से दे सकते है। बड़ा लाभ यह भी है कि आप घर बैठे अपने ही गाँव से इन काम धंधों को कर सकते है।

गाँव में पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके

किस सब्जेक्ट पर नॉलेज के लिए जरुरी है हम उसके सभी एंगल पर विचार करे। उसके नफे नुक्सान के बारे में पूरा विश्लेष्ण करे तभी हम एक सही राय और निर्णय ले सकते है। अपने गाँव में पैसे कमाने के माध्यम जानने में भी हम इसे विस्तार से समझने का प्रयास करते है।

आजकल के डिजिटल दौर में भले ही परम्परागत व्यवसाय उतने ही प्रासंगिक है मगर नये तरह के ऑनलाइन बिजनेस सैटअप के चलने के भी बहुत अधिक चांस रहते है। सबसे पहले हम गाँव में शुरू किए जा सकने वाले ऑफलाइन यानी परम्परागत व्यवसायों के बारे में जानेगे। उसके बाद नवीन और ऑनलाइन तरीको के बारे में आपके साथ चर्चा करेगे।

कृषि

भारत के गाँवों का परम्परागत व्यवसाय कृषि है। अधिकतर लोग खेती तथा उसके उत्पादन से ही अपनी जीविका चलाते है। किसान अपने खेत में फसल उगाकर अच्छी खासी इनकम कमाते है। मध्यम दर्जे के किसान सालाना 5 लाख तक की कमाई कर लेते है।

अगर आप गाँव में रहते है तथा आपकी अपनी जमीन है तो आप इसका उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते है। खेती में अत्याधुनिक तरीको को अपनाकर बहुत अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है।

कृषि कार्य पहले की तरह अब उतना जटिल नहीं रहा है। मशीनों के उपयोग से कम मेहनत और कम समय में बहुत अधिक पैदावार से अच्छा मुनाफा कमाया जाना सम्भव हुआ है।

पशुपालन

गाँवों में प्रमुखता से किया जाने वाला यह दूसरा व्यवसाय है। यह लोकप्रिय और कम लागत के साथ अधिक लाभ देने वाला भी है। कुछ मवेशियों के पालन से इनसे मिलने वाले दूध, दही, घी और छाछ से मोटी कमाई की जा सकती है।

जो लोग गाँवों में रहकर एक दो गाय, भैस और बकरी रखते है। उनकी औसतन वार्षिक कमाई पांच लाख रूपये तक हो सकती है। अगर आप इस काम में रूचि रखते है तो थोड़े से निवेश के साथ पशुपालन के व्यवसाय को अपना सकते है।

यह माना जा सकता है कि पशुपालन के काम में कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहती है। एक अकेले व्यक्ति के लिए यह सब सम्भालना थोड़ा कठिन हो सकता है। मगर परिवार का थोड़ा सहयोग मिले तो पशुपालन में आज के समय में प्रॉफिट का मार्जिन बहुत अधिक है।

बागवानी

गाँव में अगर आपकी कम जमीन है तथा सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध है। ऐसे में आपको परम्परागत फसलों की खेती करने बजाय सब्जियों और फलों के पौधे उगाने चाहिए। हर गाँव शहर में सब्जियों एवं फलों की डिमांड 12 महीनों तक बनी रहती है।

यह सदाबहार कमाई कराने वाला व्यवसाय है। हर मौसम के अनुसार ऊगने वाली सब्जी की खेती करके अच्छी आय अर्जित की जा सकती है। इसका एक लाभ यह भी है कि आपकी कमाई हर दिन बाजार में सब्जी बेचने से निरंतर होती रहेगी।

फलों और सब्जियों को बेचने के लिए आप गाँव या शहर ले जा सकते है। अगर उत्पादन काफी अधिक मात्रा में होता है तो इसे एक वेजिटेबल स्टोर बनाकर सीधे ग्राहकों को बेचा जा सकता है। अन्यथा इसे आप सीधे सब्जी मंडी में ले जाकर भी बेच सकते है।

बागवानी के इस व्यवसाय में लाभ की बात करे तो अच्छी पैदावार होने पर आप सालाना दस लाख रूपये तक की कमाई कर सकते है। वहीं आपको इसके लिए कही जाने की जरूरत भी नहीं रहेगी और घर बैठे बैठे अच्छी खासी कमाई भी कर सकेगे।

किराना स्टोर या दूध डेयरी खोलकर गांव में पैसे कमाए

यह गाँवों में किया जाने वाला परम्परागत व्यवसाय है। गाँव में किराणा की दूकान खोलना एक निवेश का बहुत सुरक्षित तरीका माना जाता है। इससे अच्छी खासी कमाई भी हो जाती है और दूर के शहरों में नौकरी के लिए भी नहीं जाना पड़ता है।

अगर आप गाँव में कुछ पैसे लगाकर कोई काम धंधा शुरू करने का विचार कर रहे हो तो जनरल स्टोर के बारे में अवश्य विचार करना चाहिए। एक बार सेटअप बन जाने के बाद मांग के अनुसार सामान की खरीद करके आप मांग आपूर्ति की साइकिल को व्यवस्थित कर सकते है।

वहीं अगर आप बहुत कम निवेश के साथ कमाई शुरू करना चाहते है तो अपने गाँव में दूध डेयरी खोल सकते है। दूध के साथ साथ दही, छाछ, घी और पनीर को बेचकर अच्छा ख़ासा मुनाफा अर्जित कर सकते है। आप अपने विवेक के अनुसार सही निर्णय करके कोई व्यवसाय अपना सकते है।

नर्सरी का बिजनेस करके गांव में पैसे कैसे कमाए

अपने गाँव के आस पास की जगहों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करे। अगर वहां कोई नर्सरी फार्म नहीं खुला है तो आप इसकी शुरुआत कर सकते है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको गाँव में 50*50 कम से कम स्पेस चाहिए होगा। शुरुआत के समय एक लाख रूपये तक के निवेश की जरूरत पड़ सकती है।

अपने गाँव के लोगों की रूचि किस तरह के प्लांट्स में है। मिट्टी कैसी है किस तरह के पौधे फायदेमंद होते है। इन सभी आम सवालों को जानने के बाद अगर आप नर्सरी फ़ार्म अपने गाँव में खोलते है तो इसके सफल होने की सम्भावना बहुत अधिक है। एक बार के निवेश के बाद आपको पैसिव इनकम रेगुलर मिलती रहेगी।

पानी पुरी बेचकर गाँव में पैसे कमाए

शहर हो या गाँव सभी जगह पानी पुरी खाने के शौकीन लोगों की अच्छी खासी तादाद है। बहुत कम निवेश से गाँव में शुरू किये जाने वाले काम धंधों में पानी पुरी का बिजनेस भी काफी कारगर है।

इस व्यवसाय को महज 10,000 का निवेश करके शुरू किया जा सकता है। तीन से चार घंटे पब्लिक प्लेस पर रेड़ी लगाकर रोजाना के 1000 से 2000 रु तक की कमाई बड़ी आसानी से की जा सकती हैं। इस काम को शुरू करने में कोई बड़ा रिस्क भी नहीं है।

गाँव में पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके

अब तक हमने गाँवों में चलने वाले उन व्यवसायिक कार्यों के बारे में जाना है। जो कार्य परम्परागत रूप से गाँव के लोग बिजनेस के रूप में करते आए है। अब हम उन काम काज को जानेगे जिन्हें आप गाँव में अपने घर बैठे शुरू कर सकते है।

इन सभी कामों को जीरो इन्वेस्टमेंट की श्रेणी में रखा जा सकता है अन्यथा एक छोटी सी रकम के साथ ये काम आरम्भ किए जा सकते है। ऑनलाइन कार्यों में आपको ड्यूटी देने के लिए ऑफिस आदि जाना नहीं होता है। घर बैठकर अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट की मदद से इन्हें किया जा सकता है।

Blogging

यह एक कंटेट राइटिंग का स्किल बेस्ड जॉब है। इसमें किसी तरह के निवेश की जरूरत नहीं रहती है। आप ब्लॉगिंग की शुरुआत बिलकुल फ्री में भी कर सकते है। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको किसी एक फील्ड में लिखने में रूचि होनी चाहिए।

भारत में लाखों ब्लोगर्स है। जो अपने कौशल से लोगों को ब्लॉग लिखकर कुछ नया सीखाते है। आप भी यह काम कर सकते है। अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से किसी भी भारतीय भाषा में कंटेट पब्लिश करके अच्छी कमाई की जा सकती है।

अमूमन ब्लॉग लिखने वाले 10 हजार से 30 हजार रु तक की मासिक कमाई आसानी से कर लेते है। गाँव में अपने घर में बैठे यह काम कर लेना एक बुरा विकल्प नहीं है। आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस अथवा ब्लॉगर जैसे प्लेटफोर्म पर बनाकर एक अच्छे करियर की शुरुआत कर सकते है।

Youtube

एक अनुमान के अनुसार भारत में करीब 50 लाख सक्रिय यूट्यूब चैनल है। इस बात से आप अनुमान लगा सकते है कि विडियो कंटेट के प्रति लोगों का क्रेज कितना अधिक है। ब्लॉगिंग की तुलना में youtube कमाई और सुरक्षा के लिहाज से बेहतर माना जा सकता है।

आप जिस भी फील्ड में रूचि रखते है उनके बारे में विडियो बनाकर अपलोड करिए। हो सकता है शुरू में आपको विडियो बनाने और एडिटिंग में बहुत सारी दिक्कते आए मगर धीरे धीरे आप एक्सपर्ट बन जाएगे। भारत के गाँवों से बहुत अधिक संख्या में लोग विडियो बनाकर पोस्ट करते है।

बात करे विडियो बनाने के सेटअप की तो शुरुआत आप बिना स्टूडियों और फ्री के एडिटिंग टूल्स के साथ कर सकते है। बता दे जब आप एक फुल टाइम विडियो क्रिएटर बन जाएगे तब आसानी से 15 से 50 हजार रु तक की मासिक कमाई कर सकेगे।

एफिलिएट मार्केटिंग से High Return Daily कमाए

आप गाँव में रहकर घर बैठे ऑनलाइन काम करके एफिलिएट मार्केटिंग के माध्यम से अथाह पैसा कमा सकते है। Amazon, Flipkart, ClickBank, Flipkart, Hostinger के अलावा भी बहुत सारे एफिलियेट प्रोग्राम है जिनसे आप जुड़ सकते है।

इन कम्पनी के प्रोडक्ट या सर्विस को आप लोगों को बेचकर कमीशन के रूप में मोटा मुनाफा कमा सकते है। उदाहरण के लिए आपने मेहनत करके 500 लोगों का एक सोशल मिडिया पर ग्रुप तैयार किया है। वे लोग ऑनलाइन बेस्ट डील क्रेक करने में रूचि रखते है।

अब आप रेगुलर डिस्काउंट ऑफर पर निगाह रख रहे है। माना आपकी नजरों से एक परफ्यूम की 80% Off का ऑफर गुजरा आपने प्रोडक्ट का एफिलियेट लिंक अपने ग्रुप में शेयर कर दिया। 50 लोगों ने फटाफट उस पर आर्डर बुक कर लिया। लो जी आपका कमीशन हाजिर।

बिना कुछ खर्च किए या अधिक मेहनत किए आपको कमाई हो गई। खरीददार को एक शानदार डील मिल गई और विक्रेता को एक ग्राहक मिल गया। इस तरह आप रोजाना अच्छी डील्स बेचकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। गाँव में रहकर महीने के 1 लाख रु तक कमा सकते है।

अन्य तरीके

ऑनलाइन किए जाने वाले कार्यों की संख्या का कोई अनुमान नहीं है। आए दिन कोई न कोई नया तरीका बाजार में आ जाता है। हमने यहाँ कुछ लोकप्रिय तरीको के बारे में ही जाना है जिन्हें बहुत सारे लोग अपनाते है। इन कामों की ख़ास बात यह है कि ये बहुत सुरक्षित और भरोसेमंद माने जाते है। आने वाले पांच दस वर्षों में ये आपको अच्छे अवसर दे सकते है।

इनके अलावा भी बहुत से ऑनलाइन मैथड है जिनकी मदद से आप गाँव में घर बैठे पैसे कमा सकते है। वे कौन कौनसे व्यवसाय है जिनके बारे में हम आपको यहाँ एक लिस्ट दे रहे है।

बिजनैस आइडियाअनुमानित मासिक आय
Affiliate Marketing20k+
Reselling Business20k+
Freelancing25k+
Social Media20k+
Product Sell30k+
ऑनलाइन शिक्षा25k+
शार्ट विडियो मेकिंग20k+
App रेफरल10k+
ऑनलाइन गेम खेल कर10k+
CSC सेंटर खोल कर30k+

यहाँ कमाई के बारे में दिया गया अनुमान कम से कम आधार लेकर दिया गया है । किसी ऑनलाइन किए जाने वाले काम में आपका कौशल आपकी मेहनत ही यह निर्धारित करती है कि आप कितना कमा पाएगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – गाँव में पैसे कैसे कमाए जा सकते है?

उत्तर – बहुत से व्यवसाय या नौकरी के द्वारा गाँव में रहकर पैसे कमाए जा सकते है। उदाहरण के लिए आप गाँव में रहकर खेती, पशुपालन, दूकान या सब्जी विक्रेता जैसे काम करके अच्छी कमाई कर सकते है। कई सारे ऑनलाइन काम भी घर बैठकर किए जा सकते है।

प्रश्न – शहर की तुलना में गाँव में कमाई अधिक होती है या कम ?

उत्तर – जाहिर तौर पर शहरों में बड़ी आबादी रहती है इस कारण आपको अधिक ग्राहक मिलते है तथा अधिक कमाई होती है। दूसरी तरफ आपके खर्च भी शहरों में गांवों की तुलना में बढ़ जाते है।

प्रश्न – गाँव में नये उभरते हुए बिजनेस क्या है?

उत्तर – गाँवों में योगा या जिम सेंटर, लाइब्रेरी, ब्यूटी पार्लर, मसाला उद्योग जैसे बिजनेस तेजी से ग्रो कर रहे है।

अंतिम शब्द

तो दोस्तों यह था गांव में घर बैठे पैसे कैसे कमाए विषय पर एक आर्टिकल। उम्मीद करते है इसमें दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। यहाँ दी गई जानकारी आपको कैसी लगी अपनी राय कमेन्ट करके अवश्य देवे।

इस आर्टिकल में हमने एक गांव में रहकर कमाई के तरीको के बारे में जाना है। सबसे पहले हमने इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकने योग्य कार्यों में बांटा। कुल मिलाकर हमने एक दर्जन से अधिक परम्परागत और नये व्यवसायों के बारे में जितना आवश्यक हो सकता है उतना जाना है।

अगर आप गांव में कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपके लिए एक ही शब्द कहेगे बेस्ट ऑफ़ लक। हम आपसे मिलते है अगले बिजनेस आइडिया के आर्टिकल में।

Leave a Comment