ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए | टॉप यूनिक और प्रोफेशनल पैसे कमाने के तरीके

Imandari Se Paise Kaise Kamaye : आज की दुनियां में पैसे कमाने के कई सारे तरीके है। रातो रात अमीर बनते है। किसी एक सौदे से लोग अमीर बनते है। किसी एक इवेंट से खूब कमाई की जाती है। तो कुछ लोग महीने में कुछ दिन जैसे कि ट्रेडिंग से मालामाल हो जाते है।

आपका स्वागत है तेजमपीडिया मनी गुरु में आपका स्वागत है। पैसे कमाने के तरीको पर यह हमारा छठा आर्टिकल है। आज हम ईमानदारी से पैसे कैसे कमाए जा सकते है उन तरीको पर आपके साथ चर्चा करेगे।

इस तरह के प्रश्न अगर आपके दिमाग में आया है तो निश्चित ही आप आराम से जीवन चलने वाले किसी बिजनैस, नौकरी आदि में रूचि रखते है। आप भले ही कम कमाई हो मगर 1 नम्बर और सही तरीके से कोई काम धंधा शुरू करना चाहते है।

ईमानदारी से कमाई गई एक कौड़ी भी धोखाधड़ी करके कमाए गये लाखों रुपयों से अधिक संतोष देती है। एक लम्बी चलने वाली जॉब जो हमारे खून पसीने की कमाई से की गई हो। ऐसे अनगिनत व्यवसाय है हम इस आर्टिकल में आपके साथ करीब एक दर्जन बिजनैस आइडिया पर बात करेगे जिनसे ईमानदारी से धन कमाया जा सकता है।

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए
लेख शीर्षकईमानदारी से कमाई करने के तरीके
श्रेणीकमाने के तरीके
निवेश50 हजार से 5 लाख
कमाई30 हजार से 2 लाख मासिक
रिस्क5%- 10%

पहले यह जान लेना बेहतर होगा कि ईमानदारी से पैसे कमाने का मतलब क्या है। सरल मायनों में अपनी मेहनत की कमाई से जीवन का गुजारा करना ही इमानदारी से कमाई है। आपको अपनी मेहनत का जो हिस्सा इनकम के रूप में मिलता है उसी से ही संतुष्ट हो जाना अधिकतर लोगों की यही इच्छा होती है।

इसके कई फायदे भी है भले ही हमारी कमाई कम हो मगर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। कभी दूसरों के आगे मदद के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा। अपने अंदर गर्व और स्वाभिमान की भावना जन्म लेगी जो आने वाली पीढ़ियों में एक संस्कार के रूप में प्रदर्शित होने लगेगी।

जैसा कि हमने पहले बताया ईमानदारी से कमाने के अनगिनत तरीके है। यहाँ हम कुछ चुनिंदा व्यवसायों और काम धंधों की बात करेगे। जो मेहनत मजदूरी और कठिन परिश्रम की आमदनी देती है तथा हम किसी तरह की धोखाधड़ी से कोसो दूर रहेंगे।

ईमानदारी से पैसा कमाने के तरीके

चलिए हम बगैर समय गंवाए उन तौर तरीको के बारे में बात करते है जिनसे ईमानदारी से पैसे कमाए जा सकते है। उम्मीद करते है आपको इनमें से कुछ काम पसंद आएगें। तथा आप अपना भविष्य इन्ही में से किसी फील्ड को चुनकर आगे बढ़ेगे तथा अपने जीवन को सफल बनाएंगे।

सरकारी या निजी नौकरी

जब बात ईमानदारी की आती है तो स्वाभाविक रूप से स्थायी नौकरी का विकल्प उभरकर सबसे पहले सामने आता है। यह जॉब का एक स्थायी प्रकार है जहाँ हमें नियत सभी दिवसों पर जाकर अपने को दिए गये कार्य और भूमिकाओं का निर्वहन करना होता है।

स्कूल टीचर, बैंकर, डॉक्टर, पुलिस मैन, पोस्ट मैन, पटवारी, ग्राम सेवक, इंजीनियर आदि तमाम सैकड़ों जॉब है। इन नौकरियों में हमारी तनख्वाह निर्धारित होती है। हम स्वयं ईमानदार है तो किसी बाहरी कमाई का कोई विकल्प नहीं है। हमारी नियत में ही खोट है तो जॉब चाहे कोई भी बेईमानी कर देते है।

9 से 5 की इन नौकरी में चाहे सरकारी नियन्त्रण हो या निजी हमारी तनख्वाह इतनी होती है जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण बड़ी आसानी से हो जाता है। लालच की कोई सीमा नहीं है बाकी अगर व्यक्ति निष्कलंक नौकरी से सेवा निवृत्ति लेना चाहे तो यह भी सम्भव है।

स्वयं का व्यवसाय / कारोबार

कई सारे ऐसे लोग होते है जो सरकारी या प्राईवेट जॉब को छोड़कर खुद का बिजनैस शुरू करते है। वे या तो कम्पनी की नीतियों से खुश नहीं होते है अथवा अपने बॉस के प्रबंधन से परेशान हो चुके होते है। कहने का मतलब यह है कि अधिकतर लोग जॉब की तुलना में खुद के बिजनैस को अधिक प्रेफर करते है।

अगर आप अपने बिजनैस के स्वामी है तो व्यापार कैसे चलेगा, आपके एम्प्लोयी कैसे काम करेगे यह सब आप पर ही निर्भर करता है। आप न केवल ईमानदारी से अपना गुजर बसर कर सकते है बल्कि अपने सहकर्मियों के जीवन में भी यह बदलाव ला सकते है।

आज के समय में ऐसे हजारों की संख्या में काम है जिन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन ज्वाइन करके आप अपने करियर को सही दिशा दे सकते है। यहाँ हम “ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए” इस लेख में कई अन्य फील्ड बता रहे है। जो शायद आपको पसंद आ जाए।

ऑनलाइन पत्रकारिता या ब्लॉगिंग

अगर आप न्यूज पत्रकारिता इत्यादि जगत से है कहने का आशय यह है कि आप डिग्रीधारी पत्रकार है अथवा एक अच्छे लेखक। दोनों स्थतियों में आज काम की कमी नहीं है। आज से एक दशक पहले तक नौकरियों तक दायरा सिमित था। पढ़ने लिखने और प्रकाशन के साधन सिमित हुआ करते थे। आज सोशल मिडिया से लेकर रील की दुनियां तक सभी प्रकाशनों में कुशल लेखकों के लिए काम मौजूद है।

अच्छा लिखते है या अच्छे वक्ता है तो अपना ब्लॉग या youtube का चैनल शुरू कर सकते है। अथाह अपार कमाई और वो भी आपकी मेहनत की। आप जिस फील्ड में दक्ष है उसी में लोगों का मार्गदर्शन करे और बदले में अपना परिश्रमिक पाना एक अच्छा विकल्प समझा जा सकता है। फ्रीलांसिंग की दुनियां भी स्वतंत्र रूचि रखने वाले कुशल लोगों के लिए खुली है।

फल व सब्जी का व्यवसाय

ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए में हम तीसरे उद्यम की बात करे तो यह प्रत्येक व्यक्ति की दैनिक जरूरत से जुड़ा है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक प्रत्येक छोटे से गाँव से लेकर शहर में सब्जियों एवं फलों की मांग सदा ही रहती है। यह बारहमासी बिजनैस मॉडल है। बात आमदनी की करे तो मासिक रूप से 30 से 50 हजार रु बड़ी आसानी से कमाया जा सकता है।

इस बिजनैस को हम दो भागों में बाँट सकते है। अगर आप जमींदार है यानी आपकी पुश्तैनी जमीन है तो वहां आप बागवानी (फलों व सब्जियों की खेती) करके उसे बाजार में बेचकर अच्छा करियर बना सकते है। यह विकल्प पसंद न आ रहा हो तो बाजार में एक फ्रूट्स व वेजिटेबल स्टोर या ठेले से भी सब्जी बेचने के काम की शुरुआत की जा सकती है।

यहाँ हमने अपनी जमीन से पैसे कमाने के तरीको के बारे में लिखा हैअपनी जमीन से पैसे कैसे कमाएं

कृषि और पशुपालन करके ईमानदारी से पैसे कमाए

हमारे परम्परागत व्यवसायों के सिरमौर उद्यम कृषि और पशुपालन में आधुनिकता लाकर अच्छा करियर बनाया जा सकता है। तकनीक और नवीन विधियों को अपनाकर इन दोनों व्यवसायों को आसानी से किया जा सकता है। बात कमाई की करे तो इसमें लाखों रूपये महीने की कमाई की जा सकती है।

एक छोटे से खेत में एक या दो फसलों से साथ कृषि कार्य में पहला कदम रखा जा सकता है। साथ में अगर पशुपालन भी करना शुरू कर दे तो यह न केवल घर परिवार की कई जरूरतों को पूरा कर देगा बल्कि अच्छी आमदनी भी देगा। यदि आप कड़ी मेहनत करने में विश्वास करते है तो यह बिजनैस आइडिया आपको जरुर आजमाकर देखना चाहिए।

निवेश से पैसे कमाए

आप विचार कर रहे होंगे कि अगर पैसे कमाएगे ही नहीं तो निवेश कैसे करेगे। आपका सोचना काफी हद तक सही है मगर इसे थोडा समझने का प्रयास करें। आप वर्तमान में जिस किसी भी प्रोफेशन में है अथवा आपके परिवार की बचत भी है तो उनका अच्छी से नियोजन करना चाहिए।

कोई आदमी दस वर्षों के लिए अपने किसी व्यापार या नौकरी के साथ 4000-5000 प्रतिमाह के हिसाब से बचत करके निवेश करता है। तो 7-8 वर्षों में यह निवेशित राशि चक्रवृद्धि ब्याज से इतनी अधिक हो चुकी होगी कि अपनी शेष उम्र आसानी से बिता सकता है।

पैसा आपकी कड़ी मेहनत का है। उसका निवेश म्युचुअल फंड या शेयर बाजार या अन्य सुरक्षित जगह करते जाए तो यह लाइफटाइम रिटर्न देता रहेगा। ऐसा गोल्ड और प्रोपर्टी में भी निवेश करके किया जा सकता है। यह आप्शन तभी अच्छा है जब आप किसी जॉब में पहले से हो। थोड़ी बहुत सेविंग्स को फ्यूचर के इन्वेस्टमेंट के लिए स्कॉप बना सको।

कोचिंग पढ़ा कर लाखों रुपए कमाएं

हमारे एजुकेशन सिस्टम में आज बेहद व्यस्तता हो गई है। साथ ही कम्पीटिशन भी बहुत अधिक बढ़ चूका है। बच्चों को घर के गृहकार्य तथा गणित व अंग्रेजी विषयों की पढाई के ट्यूशन क्लास लेनी पड़ती है। मिडिल क्लास के नौकरी पेशा दम्पति के पास इतना समय नहीं होता है कि वे अपने बच्चों के साथ दो घंटे बैठकर उनकी पढ़ाई में मदद कर सके।

आज हर छोटे बड़े शहर में ट्यूशन क्लास की डिमांड काफी अधिक है। आप अच्छे पढ़े लिखे है और पढाने में रूचि रखते है तो आप इस अवसर को अपने करियर संवारने के रूप में चुन सकते है। स्टेंडर्ड 1 से 8 तक के छोटे बच्चों की पढाई में ग्रेजुएट पढ़ा लिखा भी मदद कर सकता है।

5 से 10 बच्चों के साथ आप अपनी टीचिंग जर्नी की शुरुआत कर सकते है। पूरी ईमानदारी और लग्न के साथ इस काम को साल दर साल जारी रखे तो बच्चों की तादाद 20-25 बड़े आराम से हो सकती है। रोजाना महज एक से दो घंटे नियमित ट्यूशन देकर महीने के 50 हजार से लेकर 1 लाख रु बड़ी सरलता से कमाए जा सकते है।

Video Editing से पैसे कमाने का आसान तरीका

बदलते समय और उसकी आवश्यकताओं के अनुसार धीरे धीरे काम धंधों और बिजनेस के मॉडल भी बदल रहे है। आज के समय में विडियो और खासकर 30 सेकन्ड्स की छोटी रील्स ट्रेंड में है। हर कोई अपनी अच्छी रील लाइफ को करना चाहते है। यह विडियो एडिटिंग का जमाना है।

अगर आप ईमानदारी से पैसे कमाने वाले किसी ऐसे धंधे को करना चाहते है जिसमें भविष्य में बहुत सी सम्भावनाएं हो तो आप विडियो एडिटिंग के फील्ड को चुन सकते है। यह बहुत आसान और अल्प निवेश से शुरू किया जाने वाला धंधा भी है। इस बिजनेस में आपकी रिस्क भी शून्य है। नई नई चीजे और स्किल्स सीखने का अवसर हमेशा बना रहता है।

फेंसी या क्लोथ स्टोर खोलकर कमाई करे

नये जन्म लेने वाले बच्चे से लेकर जवान, बूढ़े, औरते सभी को कपड़े की आवश्यकता तो रहती ही है। 12 महीने चलने वाला कपड़े और फैन्सी सामान का धंधा करने में भी बहुत सरल है तथा इसमें मुनाफा भी बहुत मोटा मिलता है। कई सारे आइटम में खरीद से दुगुने या तिगुने दाम में बिक्री होती है।

अच्छी आबादी वाले गाँव से लेकर बड़े शहर में जहाँ कही आपकी इच्छा हो आप अपना छोटा बड़ा क्लोथ स्टोर खोल सकते है। एक बार के 2 लाख रु तक के निवेश के बाद बड़ी आसानी से रोजाना 2000 से 3000 रु तक ईमानदारी से पैसे कमा सकते है। इस बिजनेस में ज्यादा रिस्क भी नहीं है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न – 12 महीने चलने वाला अच्छा बिजनेस कौनसा है?

उत्तर- बहुत से व्यवसाय जैसे कृषि, पशुपालन, व्यापार, ऑनलाइन या ऑफलाइन किए जाने काम 12 महीनों तक कमाई करने के अवसर देते है।

प्रश्न – ईमानदारी से पैसे कमाने का मतलब क्या है?

उत्तर – इसका सीधा सा अर्थ है जितनी मेहनत उसके अनुपात में निर्धारित कमाई। कोई अतिरिक्त या ऊपरी आय नहीं। जिसे दूसरे शब्दों में घुसखोरी, रिश्वत या धोखाधड़ी किए बगैर अपनी मेहनत से आय अर्जित करने को ही ईमानदारी से पैसे कमाना कहते है।

प्रश्न – क्या सरकारी नौकरी से कमाया गया पैसा ईमानदारी की कमाई है?

उत्तर – निसंदेह, अगर आप अपने कर्तव्यों से भली भांति परिचित है तथा उनके निर्वहन में कोई कोताही नहीं बरतते है। एक कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार लोक सेवक के रूप में अर्जित कमाई ईमानदारी का पैसा है।

अंतिम शब्द

दोस्तों यह था तेजलपीडिया मनी गुरु का छठा आर्टिकल जिसमें हमने ईमानदारी से पैसा कैसे कमाए इस टोपिक पर चर्चा की। लेख के शुरुआत में हमने ईमानदारी से कमाई के मतलब को जाना। फिर हमने सरकारी और निजी नौकरी, खुद के व्यापार, कृषि, बागवानी, फल सब्जी विक्रेता के उद्यम और निवेश के जरिये कमाई के तरीको को जाना।

सार रूप में कहने की बात यह है कि अगर हम अपने चरित्र में ईमानदारी को एक आदत बना ले । तो हर एक काम धंधा हमें नेकी की कमाई देगा, हमारे परिश्रम का पारिश्रमिक देगा। उससे हमारे घर परिवार के साथ स्वाभिमान और संतोष के जीने का जरिया बन जाएगा।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं। आपको भविष्य के लिए बेस्ट ऑफ़ लक इसी के साथ मिलते है एक और घासू बिजेनस आइडिया के साथ।

Leave a Comment