महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए में आपका स्वागत है। यह तेजलपीडिया मनी गुरु का दसवां आर्टिकल है। जिसमें हम आपके साथ पैसे कमाने के एक नये विचार पर आपके साथ चर्चा करेगे। हमारे देश की करीब आधी आबादी महिलाएं जो अक्सर हाउस वाइफ के रूप में काम करती है।
भारत में कोई ऐसी नौकरी या व्यवसाय नहीं है जहाँ महिलाओं की अच्छी खासी भागीदारी नहीं है। हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों की तरह नौकरी पेशा के काम में कार्यरत है। इसके बावजूद कम पढ़ी लिखी या मध्यम वर्गीय परिवार की महिला आज भी घर परिवार के पालन पोषण तक ही सिमित रह रही है।
जिस तरह 25-30 वर्ष की आयु में युवक छोटी बड़ी नौकरी या काम धंधा करने लग जाते है। इस तरह महिलाओं का रुझान काफी कम देखा जाता है। महिलाएं चाहकर भी कमाई में अपना कोई योगदान नहीं दे पाती है। इसका बड़ा कारण यह भी है कि उन तक सही व्यवसाय के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है।
एक गृहणी महिला फुल टाइम किसी जॉब को नहीं कर पाती है। न ही वह घर परिवार की जिम्मेदारियां छोड़कर दफ्तर में काम करने जा सकती है। घर बैठकर दिन के दो से तीन घंटे के खाली समय का उपयोग करके यदि कोई काम मिल जाए तो वह बड़ी कुशलता से कर सकती है।
अगर आप भी महिलाओं के ऐसे किसी कमाई के तरीके की खोज कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जिसमें हम घर बैठकर महिला किन किन कार्यों के जरिये पैसे कमा सकती है। एक परिवार तभी आत्मनिर्भर बन सकता है जब वह एक या दो सदस्यों की मजदूरी पर निर्भर न हो।
आज के आर्टिकल में हम महिलाओं के पैसे कमाने के सारे तरीको पर आपके साथ चर्चा करने वाले है। अगर आप इस विषय पर पूरी जानकारी चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। तभी आप एक बेहतर विकल्प का तलाश कर सकेगे।

लेख शीर्षक | महिलाओं के पैसे कमाने के तरीके |
श्रेणी | पैसे कमाने के तरीके |
निवेश | 0 |
कमाई | 20 हजार से 1 लाख मासिक |
रिस्क | 0% |
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
शादी के बाद महिलाओं की अधिकतर जिन्दगी घर के चूल्हे चौके में ही व्यतीत हो जाती है। जेहन में ढेर सारे अरमान होने के बावजूद भी वे कोई धन अर्जन का काम नहीं कर पाती है। जिस काम से परिवार की आय में बढ़ोतरी हो और बच्चों की जरूरतों में वह अपने पति का हाथ बटा सके।
जैसे जैसे दुनियां ग्लोबल विलेज बन रही है। स्किल बेस्ड लोगों के लिए रोजगार के अवसर घर के द्वार तक आ गये है। अगर आप अच्छा लिख सकती है, अच्छा बोल सकती है, अच्छा पढ़ा सकती है, अच्छा खाना बना सकती या गा सकती, डांस कर सकती है। इस तरह के सैकड़ों हुनर में से किसी एक में भी माहिर है तो आपके लिए घर बैठे काम की कोई कमी नहीं होगी।
आपको जरूरत होगी सही और सटीक जानकारी की। एक बार आप अपने आप को एक्सप्लोर करे और खुद से पूछे कि मैं किस काम को बहुत अच्छे ढंग से कर सकती हूँ। आप कठिन परिश्रम करने से घबराती नहीं है तो निश्चय ही आपके लिए एक अवसर है। जिसकी शुरुआत कभी भी की जा सकती है।
ऐसे ढेर सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यवसाय है जिन्हें आप खाली समय में पार्ट टाइम करके महीने की 30 से 50 हजार रु तक की कमाई कर सकती है। आज के आर्टिकल में हम उन्ही तौर तरीको पर आपके साथ बात करने वाले है।
महिलाओ के घर बैठे पैसे कमाने के तरीके
अब हम उन तरीको के बारे में जानेगे जिनसे महिलाए घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकती है। यहाँ बताए गये तरीको में हम उन तरीको को अधिक वरीयता दे रहे है जो अधिक जेनुअन हो, आज के समय के अनुकूल हो, घर बैठे किया जा सकता है तथा पार्ट टाइम में भी करने योग्य हो।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ में किए जाने वाले कामों में मेहनत के अनुसार अच्छी मासिक कमाई भी होनी चाहिए। किसी तरह के फ्रोड न हो। अपने हुनर की तलाश करके उसे अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलने वाले कामों को यहाँ लिस्ट कर रहे है।
चलिए दोस्तों बिना समय गवाएं हम उन सभी कामों को एक एक कर जानते है जिन्हें हमारी महिलाएं घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकती है।
विडियो बनाकर पैसे कमाए
भारत में तेजी से youtube का कंटेट लोकप्रिय होता जा रहा है। हमारे देश की लाखों हाउस वाइफ अपने किसी स्किल को ऑनलाइन कम्युनिटी के साथ शेयर करके न केवल उनको गाइड कर रही है बल्कि स्वयं भी अच्छा खासा पैसा कमा रही है।
अगर आप अच्छी कुकिंग करती है तो कुकिंग का चैनल बनाइए। आप फैशन डिजाइन में रूचि रखती है तो इसका बनाइए। सिलाई, सजावट, किड्स केयरिंग, इन्वेस्टिंग, सेविंग्स, टीचिंग, गार्डनिंग, सिगिंग, डांचिंग, ड्रोइंग जैसे कितने फील्ड हो सकते है जिनमें आप बहुत अच्छा कर सकती है।
आप ऑनलाइन काम करके अच्छा फ्यूचर बनाना चाहती है तो youtube प्लेटफोर्म आपकी बड़ी मदद कर सकता है। आप लोगों को नया सीखाकर अपना सफल करियर बना सकती है। अपने खाली समय का सदुपयोग करके अच्छी आय भी बना सकती है।
रील्स बनाकर
ऐसा माना जाता है कि महिलाओं को रील्स बनाने में पुरुषों के मुकाबले अधिक महारथ हासिल होती है। इन्स्टाग्राम पर जाकर देखा जाए तो यह सच भी प्रतीत होता है। खाली टाइम पास करने और रील्स देखने की बजाय आप घर बैठे किसी एक सब्जेक्ट को चुनकर छोटी विडियो या रील्स बना सकती है।
instagram पर अच्छे खासे फोलोवर्स वाले लोग आप बहुत मोटा पैसा कमा रहे है। उनकी मासिक कमाई लाखों में होती है। स्पोंसर, एफिलियेट और ब्रांड प्रमोशन से अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए सबसे जरुरी बात यह है कि आपके अच्छी संख्या में फोलोवर्स होने चाहिए।
यदि आप थोड़े स्किल पर काम करके रील्स बनाने की शुरुआत करते है तो कुछ ही दिनों या महीनों में लाखों फोलोवर्स बना लेना बहुत आसान है। आपकी कोई रील वायरल हो जाती है तो यह प्लेटफोर्म आपको रातो रात सेलिब्रेटी बनने का अवसर भी देता है।
फ्रीलांसिंग से महिलाए पैसे कमाए
यह एक हुनर (skill) आधारित फील्ड है। अगर आप किसी काम को करने में अच्छे है आपको पर्याप्त जानकारी, अभ्यास और अनुभव है तथा केवल हाउस वाइफ होने के कारण आप काम नहीं करने जा पाती है। तो कोई बता नहीं फ्रीलांसिंग के चलते वहीं काम अब दफ्तर की जगह चलकर आपके घर आएगा।
एक प्रोफेशनल की तरह घर बैठे आप फ्रीलांसिंग से महीने की 50 हजार से अधिक कमाई भी कर सकती है। फ्रीलासिंग में कंटेट राइटिंग, डाटा एंट्री, विडियो और ग्राफिक डिजायनिंग, ट्रांसलेशन, वेब डेवलपमेंट, ऑनलाइन सेलिंग, वर्चुअल असिस्टेंस, लोगो डिजाइनर जैसे सैकड़ों स्किल में से किसी एक में भी आपकी रूचि है तो आप घर बैठे ऑनलाइन काम कर सकते है।
भारत में कई सारी फ्रीलांसिंग साइट्स (चेग इंडिया, फ्लेक्सीपोर्ट, अपवर्क, बेहांस, ड्रिबल, ड्रीम जॉब्स) है। जिस पर लोग अपने प्रोजेक्ट के लिए स्किल वर्कर ढूढ़ते है। यहाँ ख़ास बात यह है कि पेमेंट प्रोजेक्ट और काम के घंटों के अनुसार हाथो हाथ भुगतान किया जाता है। फ्रीलांसिंग प्लेटफोर्म अपने द्वारा काम और पैसे का लेन देन करते है इसलिए किसी तरह के फ्रोड की सम्भावना भी नहीं रहती है।
आर्टिकल लिखकर पैसा कमाए
बहुत सी महिलाए अच्छी पढ़ी लिखी होती है उनकी पढ़ने लिखने की इच्छा होने के बावजूद गृहस्थ जीवन में उन्हें वो अवसर नहीं मिल पाता है। अब ऑनलाइन ही कंटेट राइटिंग के काम को करके हाउस वाइफ अपने परिवार को आत्मनिर्भर बना सकती है। और अपने परिवार को एक खुशहाल जीवन दे सकती है।
अपना खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल लिखकर अच्छे करियर की शुरुआत की जा सकती है। एक फ्रीलांसर के रूप में कंटेट राइटिंग के काम किया जा सकता है। क्वेरा जैसी साईट या किसी न्यूज पोर्टल के लिए कंटेट राइटिंग के जॉब के अप्लाई किया जा सकता हैं।
आज के समय कंटेट राइटिंग के जॉब में बहुत स्कॉप है। इसका बड़ा लाभ यह है कि काम के लिए कही जाना नहीं पड़ता है। घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से टाइपिंग करके कमाई की जा सकती है। कंटेट राइटिंग के काम से मासिक कमाई की बात करे तो कुछ महीनों के अभ्यास के बाद आप 10 हजार से 50 हजार रूपये तक की कमाई घर बैठे कर सकते है।
ऑनलाइन पढ़ाएं (Teach Online)
यह एक तथ्य है कि महिलाएं पुरुषों की तुलना में बच्चों को प्रशिक्षित करने में अधिक कारगर होती है। भारत में डिजिटल एजुकेशन का एक नया दौर शुरू हुआ है। हर एक प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट ऑनलाइन कोर्सेज खरीदते है। सभी स्तर के स्कूल के विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेज लेना पसंद करते है।
Udemy, Unacademy, Byjus और Testbook जैसे टीचिंग प्लेटफोर्म पर ऑनलाइन टीचिंग करवाकर महीने के 50 हजार से एक लाख रु बड़ी आसानी से कमाए जा सकते है। अगर आप पढ़ाने में रूचि रखती है तो यह आधुनिक माध्यम आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है।
ऑफलाइन ट्यूशन या कोचिंग में पढ़ाने से कही बेहतर ऑनलाइन टीचिंग है। आप अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकती है। whousewife के लिए बाहर आना जाना भी मुश्किल होता है। ऐसे में अपनी स्क्रिप्ट तैयार करके महज आधे से एक घंटे की क्लास लाइव या रिकार्डेड फोर्मेट में लेना बहुत आसान भी है।
अचार एवं पापड़ बना कर पैसे कमाए
Housewife के लिए कमाई के ऑफलाइन तरीको में कुकिंग से जुड़ा यह एक फायदेमंद बिजनेस है। हमारे देश में लाखो गृहणी महिलाएं घर बैठकर अचार पापड़ आदि को बनाने का काम करती है और इस काम को करके एक मोटी कमाई अपने परिवार के उत्थान में लगाती है।
महिलाओं के लिए अचार और पापड़ बनाना बाए हाथ का खेल होता है। वे इन प्रोडक्ट को बनाकर स्थानीय बाजार में अपने परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकती है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में इस धंधे के फलने फूलने की व्यापक सम्भावनाएं है।
टिफिन सर्विस से महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
घर के खाने की चाहत हर किसी को होता है। मगर शहर में नौकरी और व्यवसाय पेशे में लगे लोगों के लिए इतना वक्त नहीं होता कि वे स्वयं खाना बनाएं। वे ऑनलाइन खाने का आर्डर करते है या रेस्टोरेंट पर जाकर खाते है। बाहर का खाना रोजाना खाने का मन न होने पर भी मजबूरी में ऐसा करना पड़ता है।
खाना बनाने में रूचि रखने वाली हाउस वाइफ टिफिन सर्विस का जॉब चलाती है। इसमें 5 से 10 लोगों को आसानी से भोजन सर्व करके मोटी कमाई की जा सकती है। इस धंधे को शुरू करने में कोई निवेश की भी जरूरत नहीं है। घर के किसी सदस्य का थोड़ा सहयोग मिल जाए तो इस काम को बड़ी आसानी से चलाकर महीने के 50 हजार से 75 हजार रु बड़ी आसानी से कमा सकते है जिसमें 60 प्रतिशत के आसपास डायरेक्ट प्रॉफिट होता है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – क्या महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती है?
उत्तर – जी , आज के समय में यह सम्भव है। लाखों गृहणी महिलाएं अपने परिवार के खर्च चलाने में अहम योगदान दे रही है। वे अपने खाली समय का सदुपयोग करके आय अर्जन में अपने पति का सहयोग करती है।
प्रश्न – महिलाओं के पैसे कमाने के तरीके क्या है?
उत्तर – घर बैठकर किए जाने वाले काम और किसी ऑफिस या दफ्तर से किए जाने वाले कामों के द्वारा पैसे कमाए जा सकते है। घर बैठकर किए जाने वाले कामों में फ्रीलांसिंग, youtube, सोशल मिडिया, ब्लॉगिंग, ट्यूशन, सिलाई जैसे काम शामिल है। वहीं ऑफिस या दफ्तर से जुड़े काम में भी महिलाएं नौकरी करके अपने पैरों पर खड़ी हो सकती है।
प्रश्न – महिलाओं के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके कितने सुरक्षित है?
उत्तर – घर बैठकर किए जाने वाले ऑनलाइन काम धंधे आज बड़े पैमाने पर प्रचलित है। जेनुअन प्लेटफॉर्म के साथ किए जाने वाले बिजनेस पूरी तरह रिस्क फ्री और सुरक्षित होते है। हमारे देश में लाखों महिलाएं और लड़कियाँ ऑनलाइन तरीको से अच्छा ख़ासा पैसा भी बनाती है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यह था महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए का आर्टिकल जिसमें हमने घर बैठकर किए जाने वाले कुछ काम धंधों पर आपके साथ बात की है। मुझे उम्मीद है इस लेख में बताए गये तरीके आपको पसंद आए होंगे। आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट कर जरुर बताएं।
महिलाएं पैसे कैसे कमाए इस विषय में हमने घर बैठकर विडियो या रील्स बनाकर, कंटेट राइटिंग या फ्रीलासिंग, ऑनलाइन पढ़ाकर के जरिये पैसे कमाने के तरीको के बारे में बता की है। आपके पास खाली समय है तथा आप कठिन मेहनत करने में संकोच नही तो आपको जरुर शुरुआत कर लेनी चाहिए।
किसी भी काम को करने से पहले आपको उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी अवश्य ले लेनी चाहिए। तेजलपीडिया पर इस सभी फील्ड के बारे में विस्तार से आर्टिकल लिखे गये है। आपके नेक विचारों के साथ कहते है बेस्ट ऑफ़ लक मिलते है एक नये बिजनैस आइडिया के साथ।