दोस्तों स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए के आर्टिकल में आपका स्वागत है। यह तेजलपीडिया मनी गुरु का 11 वाँ का आर्टिकल है जिसमें हम पैसे कमाने के तरीके के बारे में बात करने वाले है। अगर आप भी स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए विभिन्न तरीको के बारे में यहाँ तरीको के बारे में यहाँ जानेगे।
हर एक स्टूडेंट जो स्कूल या कॉलेज में पढाई करता है उन्हें पैसे की आवश्यकता हमेशा रहती है। परिवार वालों की तरफ से उन्हें बहुत कम पॉकेट मनी मिलती है जिससे वे अपनी पसंद की कोई वस्तु आज के समय नहीं खरीद सकते है।
डिजिटल जमाने में पैसे कमाने के इतने अधिक माध्यम हो चुके है कि आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। स्टूडेंट्स के लिए यह बहुत Esay Way भी है। एक तो उन्हें गैजेट्स का उपयोग करना बड़े अच्छे तरीके से आता है वहीं उनका नॉलेज भी नेक्स्ट लेवल का होता है तथा उनके साथ एक दोस्तों के समूह भी होता है जो उनकी इस काम में मदद कर सकता है।
अगर आप एक स्टूडेंट्स है तथा स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमाए इसके अलग अलग जेनुअन तरीको की खोज कर रहे है। तो यह आर्टिकल आपके लिए है यहाँ हम स्टूडेंट्स के लिए पढाई के साथ साथ Part Time कुछ घंटे काम करके पैसे कमाने के माध्यमों पर आपके साथ बात करने वाले है।
किसी काम को शुरू करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेना बहुत जरुरी होता है। विद्यार्थियों के साथ यही समस्या होती है कि उन्हें सही Financial Education नहीं मिल पाती है जिसके कारण वे इस दिशा में आगे नहीं बढ़ पाते है या किसी Fraud का शिकार बन जाते है।

लेख शीर्षक | स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए |
श्रेणी | पैसे कमाने के तरीके |
निवेश | शून्य |
कमाई | 20 हजार से 2 लाख महीना |
रिस्क | 5% |
स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए
मेरा व्यक्तिगत ऐसा मानना है कि एक विद्यार्थी किसी भी काम को बेहतर ढंग से कर सकता है। अगर उससे सही जानकारी और निर्देशन किया जाए तो उनका फ्रेश माइंड न केवल उस काम को अच्छे से करेगा बल्कि एक क्रिएटिव तरीके से भी करने में सक्षम हो सकेगा।
आज का दौर ऐसा है जिसमें आपकी किसी फील्ड में Interest है जहाँ आप बड़े होकर कोई मुकाम हासिल करना चाहते है तो उसकी तैयारी आपको आज से ही करनी पड़ेगी। स्टूडेंट लाइफ इस पडाव का अहम हिस्सा है। आप अपनी पढाई के साथ कुछ घंटे का समय देकर एक बिजनेस सेटअप तैयार कर सकते है। जैसे ही आपकी कॉलेज या स्कूल की स्टडी पूरी हो जाएगी आप बेरोजगार नहीं रहेगे।
आपके पास एक अच्छी नौकरी होगी तथा आप स्वयं के बिजनेस के मालिक बन जाएगे। अपनी पढाई के साथ साथ स्टूडेंट लाइफ में महीने के 20 से 50 हजार रु की कमाई हो जाए तो इसमें बुरा क्या है। एक तरफ आप परिवार से मिलने वाले पैसों के भरोसे नहीं रहेगे दूसरी तरफ आप अपने भविष्य को लेकर भी अधिक चिंतित नहीं रहेगे।
स्टूडेंट के पैसे कमाने के तरीके
इस आर्टिकल में हम स्टूडेंट्स के करने योग्य ऐसे 10 से अधिक कामों के बारे में बात करने वाले है जिन्हें घर बैठे किया जा सकता है। वे काम पूरी तरह जेनुअन है तथा पूरी तरह सुरक्षित है। लाखों लोग इनसे अपना करियर बना चुके है।
YouTube Channel, Blogging, Affiliate Marketing को स्टूडेंट्स घर बैठे कर सकते है। कई तरह के Online Survey वेबसाइट पर काम करके भी पैसे कमाए जा सकते है। Share Market, Freelancing, Facebook, Instagram जैसे लम्बे चलने वाले प्लेटफोर्म पर करियर बनाया जा सकता है।
Content Writing, Delivery Boy, Photo Editing, Earning App भी ऐसे स्किल है जिन पर काम करके स्टूडेंट महीने की तीस से 50 हजार तक की कमाई कर सकते है।
चलिए बिना समय गवाएं हम उन तरीको को एक एक करके जानते है जिनसे Zero Investment के साथ स्टूडेंट घर बैठे कमाई कर सकते है।
Youtube
स्टूडेंट के द्वारा पैसा कमाने के अभियान में हम पहले नम्बर पर जिस साइड कमाई के स्रोत को रख रहे है वह है youtube। आज भारत के 50 लाख से अधिक विडियो क्रिएटर youtube पर विडियो बनाकर अच्छी कमाई कर रहे है, जिनमें अधिकतर स्टूडेंट्स है।
किसी भी नॉलेज फील्ड में उतरने और ग्रहण करने की जितनी क्षमता स्टूडेंट्स में होती है उतनी किसी और में नहीं हो सकती है। इस प्लेटफार्म पर अपनी रूचि के किसी सेक्टर पर अच्छी रिसर्च करके लोगों को विडियो के जरिये एमपावर करना होता है।
बिना किसी इन्वेस्टमेंट के विडियो क्रिएटर बनकर youtube पर सफल करियर की शुरुआत की जा सकती है। कुछ महीनों की मेहनत के बाद इस माध्यम में 30 से 50 हजार रु की मासिक कमाई घर बैठे की जा सकती है।
youtube पर काम करने के कई फायदे भी है। पढ़ाई के बाद जितना भी आपके पास खाली समय रहता है आप उसका यहाँ सदुपयोग कर सकते है। इसके अलावा दिनोदिन काम करने के बाद आपका नॉलेज और स्किल दोनों बढ़ेगा जाहिर है इससे आपकी कमाई भी बहुत अधिक होगी।
Affiliate Marketing से Students पैसे कमाए
आज की दुनिया E-commerce की है दिनों दिन यह व्यवसाय बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। परम्परागत काम धंधे खत्म होते जा रहे है उनकी जगह ई कोमर्स ले रही है। अपने शुरूआती दौर में आप इसमें अपनी जगह बना सकते है। स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए इस सीरिज में affiliate marketing हमारा दूसरा Business idea है।
बड़ी बड़ी ई कोमर्स साईट जैसे अमेजन, फ्लिप्कार्ट, मीशो, फेसबुक आदि में बिकने वाले प्रोडक्ट को आप अपने दोस्तों या किसी अन्य सोशल कम्युनिटी में बेचकर कमिशन के रूप में मोटी कमाई कर सकते है। आपको यहाँ एक भी पैसा इन्वेस्ट नही करना होता है।
न ही आपको कोई प्रोडक्ट खरीदना या बेचना होता है। बस आपको एक प्रोडक्ट के लिंक को इच्छुक व्यक्ति तक पहुचाना होता है।जैसे ही कोई आपकी लिंक से प्रोडक्ट का लिंक आर्डर करता है आपको डायरेक्ट कमाई होती है। टेलीग्राम पर हजारों ऐसे ग्रुप है जहाँ अच्छे डिस्काउंट वाली डील्स की एफिलियेट लिंक आती है। लोग धडाधड आर्डर करते है और बीच वाले व्यक्ति को लाखों की कमाई हो जाती है।
इस तरह अपनी Website बनाकर, सोशल मिडिया पर ग्रुप्स बनाकर उनकी रूचि के अनुसार अच्छी डील्स देकर आप बिना कुछ भी खर्च किए घर बैठे लाखों रु की कमाई कर सकते है। एक स्टूडेंट के लिए कम समय में अधिक कमाई का इससे सरल तरीका भला क्या हो सकता है।
Blogging से Students पैसे कमाए
Content Writing हमेशा से एक बेहतर स्किल बेस्ड कमाई का फील्ड रहा है। अगर आप एक स्टूडेंट्स है तथा किसी विषय जैसे फाइनेंस, टेक, पोइट्री, हिस्ट्री, बायो जैसे किसी फील्ड में लिखने में रूचि रखते है तो यह आपके लिए है।
अपनी रूचि के कंटेट को लिखकर लोगों तक पहुचाने के इस प्रोफेशन को ब्लॉगिंग कहा जाता है। इस बिजनेस में छप्पर फाड़ कमाई है। आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट पर लोगों को पसंद आने वाले कंटेट लिखकर घर बैठे अच्छी कमाई कर सकते है।
यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए न लिखकर एक फ्रीलांसर (स्वतंत्र लेखक के रूप) में काम करना चाहते है तब भी किसी फ्रीलांसिग साईट या न्यूज ब्लॉग आदि पोर्टल पर कंटेट राइटर बनकर कमाई का एक जरिया अपने लिए खोल सकते है।
यह काम भी पूरी तरह सेफ है घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप पर टाइपिंग करके आप ब्लॉगिंग या कंटेट राइटिंग फील्ड में आ सकते है। बात करे कमाई की तो इस जॉब में आप महीने के 15 हजार से 50 हजार रु बड़ी ही आसानी से कमा सकते है।
ट्यूशन टीचिंग (ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके)
आप एक विद्यार्थी है तथा पढने पढाने में बहुत अधिक रूचि रखते है तब आप ट्यूशन जॉब को ज्वाइन कर सकते है। यह माध्यम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह का हो सकता है। youtube या किसी एकेडमी के एप्प पर भी विद्यार्थियों को लाइव पढ़ा सकते है।
यदि आप छोटी कक्षाओं के बच्चों को अपने घर आदि में ट्यूशन पढ़ाना चाहते है तो भी ऐसा कर सकते है। दिन के दो से तीन घंटे काम करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसके लिए आपको कही जाना भी नहीं पड़ेगा और महीने के 15 से 25 हजार रु तक की कमाई कर सकते है।
शुरू शुरू में ट्यूशन जॉब काफी मुश्किल भरा हो सकता है। हो सकता है आरम्भ में आपके पास बहुत कम बच्चे पढने को आए मगर आप कड़ी मेहनत और स्मार्ट टीचिंग से बच्चों की संख्या 2 या चार से बढाकर 40 से 50 तक भी कर सकता है।
Freelance करके पैसे कमाए
एक स्टूडेंट के लिए फ्रीलांसिंग बेहद आकर्षक और आइडियल जॉब माना जा सकता है। आप किसी भी स्किल में माहिर है तो आपको काम की कोई कमी नहीं रहेगी। आपको बस किसी फ्रीलांसिंग प्लेटफोर्म पर रजिस्टर हो जाना है और अपनी पसंद के प्रोजेक्ट में इनरोल हो जाना है।
जब आपको खाली समय मिले आप अपने कौशल की मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन काम करके महीनें के 50 हजार से 1 लाख रु तक की कमाई कर सकते है। कई स्किल बेस्ड जॉब जैसे कंटेट राइटिंग, विडियो एडिटिंग, कैप्चा सॉल्व, ट्रांसलेटर, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनस कंसल्टेंट्स, वेब डेवलपर, डाटा एनालिसिस जैसे सैकड़ों तरह के काम करके पैसे कमाए जा सकते है।
फ्रीलांसिंग में काम आप अपनी शर्तों पर करते है। काम के बदले पेमेंट काम के घंटे या प्रोजेक्ट के आधार पर काम करने के तुरंत बाद मिलता है। स्टूडेंट्स के लिए यह एक आकर्षक कमाई का जरिया हो सकता है। अपनी पढ़ाई के साथ साथ 12 महीने चलने वाले पार्ट टाइम काम आपको फ्रीलांस के रूप में मिलता रहता है।
Student Tourist Guide बनकर पैसा कमाए
अगर आप किसी ऐसे शहर या गाँव से सम्बन्ध रखते है जहाँ अच्छी खासी तादाद में देशी या विदेशी पर्यटक आते है। तब आप ट्यूरिस्ट गाइड बनकर भी अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते है। यह काम करने के लिए आपके पास कुछ स्किल का होना जरुरी है। सबसे पहले आपको कम से कम दो भाषाओं (स्थानीय और अंग्रेजी) का जानकार होना पड़ेगा और आपको कम्युनिकेशन स्किल में भी अच्छा होना होगा।
टूरिस्ट गाइड बनने के लिए अपने आस पास के दर्शनीय स्थलों की सटीक जानकारी, उनका इतिहास, रोचक तथ्य आदि के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। एक विद्यार्थी अपने पढाई के साथ साथ पार्ट टाइम टूरिस्ट गाइड बनकर भी महीने के 20 से 50 हजार रु की कमाई बड़ी सरलता से कर सकते है।
सोशल मीडिया पर Student ऑनलाइन पैसे कमाए
आजकल हर कोई सोशल मिडिया पर सबसे अधिक वक्त बिताता है। अधिकतर लोग टाइम पास या चैट के लिए इन प्लेटफोर्म का उपयोग करते है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो सोशल मिडिया का उपयोग करके महीने की एक अच्छी इनकम यहाँ से अर्जित करके अपने परिवार की मदद कर सकते है। अपनी पढ़ाई के खर्च के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
आप जोश, X, इन्स्टाग्राम, फेसबुक, टेलीग्राम, क्वोरा जैसे सोशल प्लेटफोर्म पर पहले से सक्रिय होंगे। इन सोशल मिडिया प्लेटफोर्म पर अपने फ़ोलोवर्स बढ़ाकर कमाई के विकल्प के रूप में इसे बना सकते है। जब आपके फ़ोलोवर्स की संख्या हजारों व लाखों में पहुचेगी विभिन्न कम्पनीज के प्रोडक्ट या सर्विसेज के लिए आप विज्ञापन चलाकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न – क्या स्टूडेंट रियल में पैसे कमा सकते है?
उत्तर – बिलकुल जी, एक विद्यार्थी बड़े ही आसानी से सही दिशा में अपनी मेहनत करके अच्छे खासे पैसे बना सकता है। अपनी पढाई के साथ साथ वह एक समांतर जॉब के अवसर भी उत्पन्न कर सकते है।
प्रश्न – स्टूडेंट्स किन काम को करके पैसे कमा सकते है?
उत्तर – एक विद्यार्थी अपनी रूचि और नोलेज के अनुसार किसी भी व्यवसाय को चुन सकता है। ऑनलाइन शुरू किए जाने वाले कामों में एफिलियेट मार्केटिंग, फ्रीलांसिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब और सोशल मिडिया प्रमुख रूप से है।
प्रश्न – एक स्टूडेंट् ऑनलाइन काम करके कितने पैसे कमा सकते है?
उत्तर – जाहिर तौर पर एक विद्यार्थी फुल टाइम की बजाय पार्ट टाइम रूप से किसी भी काम की शुरुआत करते है। अगर वे किसी अच्छे फील्ड का चुनाव करते है तो बड़ी आसानी से महीने के 20 से 50 हजार रु तक की कमाई कर सकते है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यह था स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए। इस आर्टिकल में हमने पैसे कमाने के कई तरीको के बारे में आपके साथ चर्चा की है। एक स्टूडेंट के रूप में किसी करियर की धीमी शुरुआत करने का यह अच्छा समय माना जा सकता है। केवल दिन में एक से दो घंटे काम करके आज के पार्ट टाइम और कल के फुल टाइम जॉब की नीव रख सकते है।
यहाँ हमने स्टूडेंट्स के लिए youtube से वीडियो बनाकर, ब्लॉग या कंटेंट लिखकर, एफिलिएट मार्केटिंग और ट्यूशन जॉब, फ्रीलांस के बारे में आपके साथ चर्चा की है। उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा।
लेख में पैसे कमाने के इन तरीको के बारे में दी जानकारी पसंद आई हो तो इसका लाभ अवश्य ले। साथ ही आपको बेस्ट ऑफ़ लक कहते है और मिलते है एक अन्य पैसे कमाने के तरीके के साथ हाजिर होंगे।